Abhinav Shukla: कई सालों से बिश्नोई गैंग सलमान खान को जान से मारने की धमकी दे रहे है. कुछ समय पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी मिली है और मुंबई ट्रैफिक पुलिस के व्हाट्सएप पर उनकी कार को बम से उड़ाने की बात कही गई थी, जिससे उनकी सेफ्टी और भी ज्यादा बढ़ा दी गई है. इसी बीच टेलीविजन के एक्टर अभिनव शुक्ला को एक सोशल मीडिया यूजर से जान से मारने की धमकी मिली है, जो बिश्नोई गैंग का सदस्य है. अभिनव शुक्ला, रुबीना दिलैक के पति है. यह धमकी ‘बैटलग्राउंड’ शो में रैपर आसिम रियाज और रुबीना दिलैक के बीच झगड़े से हुई है.
चंडीगढ़ के अंकुश गुप्ता ने अभिनव को धमकी दी
अभिनव शुक्ला ने अपने इंस्टाग्राम पर इस धमकी और उस व्यक्ति के अकाउंट की स्क्रीनशॉट शेयर की है. उस व्यक्ति का नाम अंकुश गुप्ता है. उस मैसेज में उसने लिखा, ‘मैं लॉरेंस बिश्नोई गैंग से हूं. मुझे आपका एड्रेस पता है. क्या मुझे वहां आना चाहिए? जैसे सलमान खान को गोली मारी गई थी, वैसे ही मैं आपके घर आऊंगा और एके-47 से आपको मार दूंगा. इस मैसेज को अपनी आखिरी वॉर्निंग समझे. आसिम के बारे में कुछ भी कहेंगे आपका नाम लिस्ट में चला जायेगा. लॉरेंस बिश्नोई आसिम के साथ है.’ अभिनव शुक्ला ने उस व्यक्ति की इंस्टाग्राम अकाउंट की स्क्रीन रिकॉर्डिंग भी शेयर की है, जिससे पता चला कि यह चंडीगढ़ का रहने वाला है.

अभिनव शुक्ल ने चंडीगढ़ पुलिस से मदद मांगी
अभिनव शुक्ला ने अपने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी! @DGPPunjabPolice @PunjabPoliceInd @DgpChdPolice @ChdPol. कृपया जल्द कार्रवाई करें. जो कोई भी इस व्यक्ति को पहचानता है, कृपया रिपोर्ट करें. @DGPPunjabPolice.’ ये धमकी सलमान खान को मिली धमकी के एक हफ्ते बाद की है. आपको बता दें, बैटलग्राउंड शो में आसिम रियाज और रुबीना दिलैक के बीच बहुत बड़ी बहस हो गयी थी. आसिम ने रुबीना के अधिकार पर सवाल किया और उनका अपमान किया था. इसके बाद आसिम को शो छोड़ने के लिए भी कहा गया था.
खतरों के खिलाडी 14 से भी आसिम को निकला गया था
इंडिया टुडे के एक सूत्र के अनुसार, एक छोटी बहस धीरे-धीरे झगड़े में बदल गई थी और आसिम ने रुबीना अपमान किया. जब यह झगड़ा बढ़ने लगा तो शूटिंग को बंद कर दिया और सभी अपने वैनिटी वैन में चले गए थे. आसिम ने इसके बाद एक पोस्ट में लिखा, ‘पेड मीडिया में रीढ़ नहीं है, सिर्फ रेट कार्ड है. वे वही छापते है, जो उन्हें बताया जाता है, मई जब जो फैसला करता हूं, वही आगे बढ़ाता हूं. आप सभी चिल्लाते रहो कि ‘बहार निकल दिया गया है’, लेकिन मैंने स्क्रिप्ट को लात मरी और खेल पलट दिया. अगली हैडलाइन? इसे बनाओ.’ आसिम रियाज को पहले भी रोहित शेट्टी और कंटेस्टेंट से लड़ने के लिए खतरों के खिलाडी 14 से बाहर कर दिया गया था.
ये भी पढ़ें: Ujjwal Nikam Biopic: उज्जवल निकम की बायोपिक से बाहर हुए आमिर खान, इस एक्टर ने ली जगह