24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिंदगी की उलझन में फंस गया हूं… ऐश्वर्या राय संग तलाक की खबरों के बीच ये क्या बोले गए Abhishek Bachchan

Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन इन-दिनों ऐश्वर्या राय संग अपनी तलाक की खबरों को लेकर खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं. अब एक्टर ने अपनी आने वाली फिल्म के प्रमोशन के दौरान जिंदगी पर बात की.

Abhishek Bachchan: ऐश्वर्या राय और अभिषेक बच्चन बॉलीवुड इंडस्ट्री के पावर कपल में से एक हैं. हालांकि कई महीनों से कपल ने अपने तलाक की खबरों को लेकर सुर्खयां बटोर रहे हैं. रिपोर्ट्स में यहां तक कहा गया है कि निम्रत कौर के साथ कथित अफेयर के कारण ऐश्वर्या अपनी बेटी आराध्या बच्चन के साथ अपने पति से अलग रह रही हैं. हालांकि कपल की ओर से अभी तक इस मामले में कुछ भी नहीं कहा है.

जीवन में फंस गए हैं अभिषेक बच्चन

अब अभिषेक बच्चन ने अपनी आने वाली फिल्म आई वांट टू टॉक के म्यूजिक लॉन्च इवेंट पर अपनी लाइफ को लेकर बात की. उन्होंने ‘जीवन की उलझन’ में फंसने की बात स्वीकार की. अभिषेक ने कहा, ”जिंदगी आपको यह आश्वस्त करता है कि हर किसी के लिए थोड़ी जगह है और मुझे आशा है कि आप सभी अपने जीवन में किसी प्रकार की समानता पा सकेंगे. हम सभी जीवन की उलझन में फंस गए हैं, हम वही कर रहे हैं, जो हमसे करवाया जा रहा है. हममें से कुछ को कॉर्पोरेट नौकरियां मिल गई हैं, हममें से कुछ कलाकार हैं और जीवन आपको निर्देशित करता है कि आपको क्या करना चाहिए और कैसे करना चाहिए.”

अभिषेक और ऐश्वर्या ने कब की थी शादी

वर्कफ्रंट की बात करें तो, अभिषेक शूजीत सरकार की ओरक से निर्देशित अपकमिंग फिल्म आई वांट टू टॉक में दिखाई देंगे. इन-दिनों वह फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं. पर्सनल लाइफ की बात करें तो एक्टर ने साल 2007 में ऐश्वर्या संग शादी की थी. उनकी जोड़ी काफी पॉपुलर हैं. कपल की एक बेटी आराध्या बच्चन भी है.

Also Read- KBC 16: अभिषेक बच्चन ने कही ऐसी बात, सुनकर भावुक हुए बिग बी, जूनियर बच्चन बोले- पिता अपने बच्चों के लिए…

Also Read- Abhishek Bachchan संग निम्रत कौर के लिंकअप की खबरों के बीच, अमिताभ बच्चन का ‘हैंड रिटेन लेटर’ वायरल

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel