Manoj Bharathiraja Death: तमिल अभिनेता और निर्माता मनोज भारतीराजा का 25 मार्च की शाम निधन हो गया. उन्होंने अपने चेन्नई के आवास पर अचानक दिल का दौरा पड़ने के कारण दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया है. मनोज, निर्देशक भारतीराजा के बेटे थे, जिनकी उम्र 48 साल थी. रिपोर्ट्स के अनुसार, कुछ दिनों पहले ही उनकी बाईपास सर्जरी हुई थी. उनके परिवार में उनके पिता, पत्नी नंदना और दो बेटियां अर्शिता और मथिवाधानी है.
कई अभिनेता और राजनेताओं ने संवेदना व्यक्त की
तमिलनाडु में मनोज के निधन से शोक का माहौल बना हुआ है. कई बड़े कलाकारों और राजनेताओं ने शोक व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने कहा, ‘अपने पिता की निर्देशित फिल्म ताजमहल से पहचान बनाने के बाद, उन्होंने समुथिरम, अल्लु अर्जुन, वरुशामेलम वसंतम फिल्मों में अपनी एक्टिंग से पहचान हासिल की. उन्होंने फिल्म का निर्देशन भी किया. मैं निर्देशक भारतीराजा, उनके परिवार और उनके दोस्तों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं.’ इसके साथ ही तमिलनाडु की मनीला कांग्रेस अध्यक्ष जी. के. वासन और भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने भी संवेदना दिखाई है.
मनोज भारतीराजा के करियर के बारे में
मनोज भारतीराजा ने 1999 में फिल्म ‘ताजमहल’ से अपने करियर की शुरुआत की थी, लेकिन वह फिल्म फ्लॉप हो गई. कई मुश्किलों के बाद उन्होंने समुधिराम, कदल पुक्कल, वरुशामेलम वसंतम और ईरा नीलम जैसी फिल्मों में एक्टिंग की. उसके बाद मनोज ने सपोर्टिंग एक्टर की भूमिका में वैमाई, ईश्वरन, मानाडु और विरुमन फिल्मों में काम किया. 2013 में मनोज ने निर्देशन की शुरुआत रोमांटिक ड्रामा ‘मार्गजी थिंगल’ से की. वह अमेजन प्राइम वीडियो के स्नेक्स एंड लैडर्स नामक सीरीज में आखिरी बार नजर आये थे.