23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

लगातार फोन इस्‍तेमाल करना एक्‍ट्रेस उर्वशी ढोलकिया को पड़ा महंगा, हुई ये बीमारी

Urvashi Dholakia suffering from tennis elbow: कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में सभी लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में सभी लोग एकदूसरे से जुड़ने के लिए इंटरनेट और फोन का सहारा ले रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakia) भी इस समय का उपयोग अपने अंदाज में कर रही हैं.

कोरोना वायरस से निपटने के लिए पूरे देशभर में लॉकडाउन है. ऐसे में सभी लोग अपने घरों में रहने को मजबूर हैं. ऐसे में सभी लोग एकदूसरे से जुड़ने के लिए इंटरनेट और फोन का सहारा ले रहे हैं. टीवी एक्ट्रेस उर्वशी ढोलकिया (Urvashi Dholakiya) भी इस समय का उपयोग अपने अंदाज में कर रही हैं. अभिनेत्री इनदिनों Trending Now नाम का एक वर्चुअल चैट शो चला रही हैं. लेकिन फोन का ज्यादा यूज करने की वजह से उर्वशी को टेनिस एल्बो हो गया है.

इस बारे में उर्वशी ढोलकिया ने खुद जानकारी दी है. उन्होंने स्पॉटबॉय से बातचीत में कहा,’ कुछ दिन पहले मुझे टेनिस एल्बो हो गया था. यह ज्‍यादा फोन पकड़ने की वजह से हो गया था. क्योंकि मेरा सारा काम मोबाइल पर ही होता है. मेरे शो के लिए कई बार मैं खुद एडिट करती हूं. शो के ज्‍यादातर एपिसोड्स मैंने खुद एडिट किए हैं.’

बता दें कि टेनिस एल्बो को Lateral Epicondylitis भी कहते हैं. इसमें कोहनी में तेज दर्द होता है. कोहनी की हड्डी व मांसपेशियों पर ज्यादा दबाव पड़ने के कारण टेनिस एल्‍बो की समस्‍या होती है. मांसपेशियों में खिंचाव के कारण कोहनी में सूजन आ जाती है जिससे दर्द का सामना करना पड़ता है.

उर्वशी ढोलकिया सोशल मीडिया पर खासा एक्टिव रहती हैं. वह अक्‍सर अपनी तसवीरें और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. बता दें कि उर्वशी ढोलकिया ने ‘देख भाई देख’ से एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा था. इसके बाद वह ‘शक्तिमान’, ‘घर एक मंदिर’, ‘कभी सौतन कभी सहेली’ और ‘मेहंदी तेरे नाम की’ में नजर आ चुकी हैं. हालांकि सीरीयल ‘कसौटी जिंदगी की’ में कोमोलिका के किरदार से उर्वशी ने जबरदस्त सफलता हासिल की थी.

Also Read: Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah : ‘टप्‍पू’ नहीं इस किरदार के लिए राज ने दिया था ऑडिशन, खुद किया खुलासा

बता दें कि उर्वशी ढोलकिया बेबाकी से अपनी राय रखने के लिए भी जानी जाती हैं. टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बॉडी शेमिंग को लेकर बात करते हुए उन्‍होंने कहा था,’ किसी दूसरे को वजन घटाने की सलाह देना काफी आसान है. लेकिन क्‍या उन्‍हें इस बात का एहसास है कि इसके पीछे कोई कारण हो सकता है. किसी को नहीं पता कि बिग बॉस से आने के बाद मुझे 15 दिन के लिए अस्‍पताल में भर्ती होना पड़ा था. मैं लॉ फाइबर डाइट पर थी जिसकी वजह से मेरा वजन बढ़ गया था और मैं प्राकृतिक तौर इसे कम करना चाहती थी तुरंत नहीं.’

अभिनेत्री ने इस बात का भी खुलासा किया था कि वजन न घटाने पर उन्‍हें एक शो से निकालने की धमकी भी मिली थी. अभिनेत्री ने यह भी कहा था कि उन्‍होंने अपना वजन घटाया क्‍योंकि उस वक्‍त उन्‍हें काम की सख्‍त जरूरत थी.

Budhmani Minj
Budhmani Minj
Senior Journalist having over 10 years experience in Digital, Print and Electronic Media.Good writing skill in Entertainment Beat. Fellow of Centre for Cultural Resources and Training .

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel