28.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Afsana Khan Wedding: हमेशा के लिए एक-दूसरे के हुए अफसाना खान और Saajz, ब्राइडल लुक से नहीं हटेगी नजर

पंजाबी सिंगर अफसाना खान बीते दिन 19 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड साज संग हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गई. अफसाना ऑरेंज लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही है.

Undefined
Afsana khan wedding: हमेशा के लिए एक-दूसरे के हुए अफसाना खान और saajz, ब्राइडल लुक से नहीं हटेगी नजर 7

पंजाबी सिंगर अफसाना खान बीते दिन 19 फरवरी को अपने बॉयफ्रेंड साज संग हमेशा के लिए शादी के बंधन में बंध गई. अफसाना ने शादी की तसवीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. इनपर फैंस से लेकर स्टार्स हर कोई उन्हें नयी शुरुआत के लिए बधाई दे रहे है. तसवीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही है.

Undefined
Afsana khan wedding: हमेशा के लिए एक-दूसरे के हुए अफसाना खान और saajz, ब्राइडल लुक से नहीं हटेगी नजर 8

अफसाना खान ऑरेंज लहंगे में बला की खूबसूरत लग रही है. उनकी खूबसूरत फोटोज पर आपकी नजरें जम जाएगी. गोल्डन ज्वेलरी के साथ उन्होंने अपने लुक को कंप्लीट किया है. उनका ब्राइडल लुक काफी अलग और ब्यूटीफुल है. अफसाना के हाथों पर साज के नाम की लगी मेहंदी भी साफ दिख रही है.

Undefined
Afsana khan wedding: हमेशा के लिए एक-दूसरे के हुए अफसाना खान और saajz, ब्राइडल लुक से नहीं हटेगी नजर 9

अफसाना खान की फोटो पर सेलेब्स कमेंट कर रहे है. पंजाबी सिंगर दिलजोत ने लिखा- बहुत सुंदर लग रही हो. एक मीडिया यूजर ने लिखा, खुशियों भरी जिंदगी हो. एक दूसरे यूजर ने लिखा, रब ने बनाई जोड़ी. एक दूसरे यूजर ने लिखा, मुबारक हो आप दोनों को. एक अन्य यूजर ने लिखा, बहुत खूबसूरत दुल्हन. कई यूजर्स ने इसपर दिल बनाकर कमेंट किया.

Undefined
Afsana khan wedding: हमेशा के लिए एक-दूसरे के हुए अफसाना खान और saajz, ब्राइडल लुक से नहीं हटेगी नजर 10

अफसाना खान ने अपनी शादी में दो लहंगा पहना था. ये दूसरा उन्होंने पिंक कलर में पहना हुआ है. उस लुक में भी वो किसी अप्सरा से कम नहीं लग रही है. अफसाना और साज की शादी में हिमांशी खुराना, राखी सावंत, शेफाली बग्गा, डोनल ब‍िष्ट, अक्षरा सिंह जैसे सेलेब्स आए थे. शादी में डोनल और राखी ने सुपरहिट फिल्म पुष्पा के फेमस गाने Oo Antava पर जमकर डांस भी किया.

Undefined
Afsana khan wedding: हमेशा के लिए एक-दूसरे के हुए अफसाना खान और saajz, ब्राइडल लुक से नहीं हटेगी नजर 11

अफसाना खान ने शादी से पहले हल्दी और मेहंदी सेरेमनी की भी कई तसवीरें अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की थी. फोटोज में कपल साथ में काफी खुश लगे थे. अफसाना का तितलियां गाना काफी पॉपुलर हुआ था. इस गाने में हार्डी संधू और सरगुन मेहता थे. इसके अलावा उनके ‘तूतेरा’, ‘माही मिले’, ‘जानी वे जानी’ पंजाबी गाने दर्शकों द्वारा काफी पसन्द किए गए है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel