23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Shoaib Ibrahim के बेटे को लेकर अजूनी को-स्टार आयुषी खुराना ने तोड़ी चुप्पी, कहा- बेबी रूहान से मिलने…

शोएब इब्राहिम इन-दिनों अपने पिता बनने की जर्नी को पत्नी दीपिका कक्कड़ संग एंजॉय कर रहे हैं. बेबी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय मिल सके, इसलिए अभी उन्होंने सीरियल अजूनी की शूटिंग तक को रोक दिया है. अब उनकी को-स्टार आयुषी खुराना ने बताया कि वो लोग कैसे मैनेज कर रहे हैं.

टीवी के फेमस कपल शोएब इब्राहिम और दीपिका कक्कड़ हाल ही में माता-पिता बने है. एक्ट्रेस ने बेबी बॉय को जन्म दिया है. ये एक प्रीमेच्योर डिलीवरी थी. जिसके बाद कपल को कई दिनों तक बेबी के साथ अस्पताल में रहना पड़ा था. हालांकि अब वह घर आ चुके हैं और बेटे के साथ जमकर एंजॉय कर रहे हैं. कपल ने यूट्यूब ब्लॉग के जरिये अपने बेबी बॉय के नाम का भी खुलासा किया. उन्होंने नन्हे शहजादे का नाम रुहान रखा है. इसके अलावा दीपिका ने बताया कि कैसे बच्चे के आने से सबकुछ उसके हिसाब से होने लगा है. वहीं शोएब इस टाइम में अपनी फैमिली का पूरा ख्याल रख रहे हैं.

आयुषी खुराना ने शोएब इब्राहिम को लेकर किये सनसनीखेज खुलासे

शोएब इब्राहिम इन-दिनों शो अजूनी में नजर आ रहे हैं. हालांकि बेटे के जन्म के बाद अनाउंस किया था कि वो सीरियल को छोड़ देंगे, क्योंकि फिलहाल दीपिका और बेबी उनकी पहली जिम्मेदारी है. एक्टर ने बाद में कहा कि मेकर्स काफी अच्छे हैं और उन्होंने कहा था कि वह उनकी टाइमिंग कम कर देंगे और बाद में उन्हें छुट्टी भी देंगे. जिसके बाद एक्टर ने शो नहीं छोड़ा और शूटिंग जारी रखी. अब एक्टर की कोस्टार आयुषी खुराना ने कुछ खुलासे किये हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि अपने सह-कलाकार शोएब इब्राहिम के बेटे से मिलने के लिए काफी उत्साहित हैं. अभिनेत्री ने पहले साझा किया था कि जब दीपिका कक्कड़ को समय से पहले डिलीवरी के लिए जाना पड़ा तो शोएब काभी तनाव में थे.

शोएब के लिए शूटिंग शेड्यूल में हुए हैं काफी बदलाव

अब आयुषी खुराना ने ई-टाइम्स से बात करते हुए शेयर किया कि कैसे अजूनी के मेकर्स ने शोएब को बेबी के साथ ज्यादा से ज्यादा समय बिताने देने के लिए अपने शूट शेड्यूल को पूरी तरह से बदल दिया है और वह कैसे नए शूट शेड्यूल और काम के घंटों के साथ तालमेल बिठा रही हैं. एक्ट्रेस ने कहा, मुझे लगता है कि शोएब पिता की जिम्मेदारी और शूटिंग के बीच काफी अच्छे से काम कर रहे हैं. साथ ही, प्रोडक्शन हाउस ने शोएब के लिए उनकी टाइमिंग को लेकर भी काफी कुछ मैनेज किया है, ताकि वह अपने बच्चे के साथ ज्यादा समय बिता सकें. मुझे लगता है हां, सब कुछ काफी अच्छे से मैनेज हो रहा है.’

आयुषी खुराना के काम में आये काफी बदलाव

जब आयुषी खुराना से पूछा गया कि क्या आपके शूट शेड्यूल में भी कोई बदलाव आया है, जिसपर उन्होंने कहा, हां, शेड्यूल में काफी बदलाव हुए हैं, क्योंकि शोएब ने बताया है कि वह महीने में 15 दिन काम करेंगे, इसलिए हमारी 12 घंटे की शिफ्ट घटकर 10 घंटे रह गई है. इसलिए ज्यादातर समय मैं उनके साथ पैकअप हो जाता है और मुझे उनकी तरह ही छुट्टियां मिलती हैं. हमारे अधिकांश सीन्स एक साथ हैं, इसलिए मैं महीने में 23-24 दिन काम करती थी और अब मैं 15-16 दिन काम कर रही हूं, इसलिए निश्चित रूप से बहुत कुछ बदल गया है.

दीपिका के बेबी से मिलने जाएंगी आयुषी खुराना

दीपिका के बेबी से मिलने पर आयुषी खुराना ने कहा, हां, निश्चित रूप से मैं दीपिका और शोएब के बेबी से मिलने जा रहा हूं, लेकिन मुझे लगता है कि मैं एक महीने बाद उनसे मिलने जाऊंगी, क्योंकि वे फिलहाल शोएब की बहन के घर पर रह रहे हैं और अभी तक पूरी तरह से बसे नहीं हैं. इसलिए एक बार जब उनका घर पूरा हो जाएगा और बच्चे की दिनचर्या ठीक हो जाएगी, तो सभी सह-कलाकार एक साथ उनके पास जाने और नन्हें बच्चे से मिलने की योजना बना रहे हैं.

Also Read: Dipika Kakar के बेटे रुहान को गिफ्ट में मिले महंगे-महंगे तोहफे, हिना खान-रुबीना ने दिया अनमोल चीज, देखें आप भी
शोएब इब्राहिम ने क्यों नहीं छोड़ा शो अजूनी?

यूट्यूब ब्लॉग में, शोएब ने नए पिता बनने के बारे में अपनी भावनाओं को साझा किया था. उन्होंने कहा कि बेबी के आने से पहले अजूनी को छोड़ने का लगभग फैसला कर लिया था, उन्होंने कहा कि शो निर्माताओं को शो छोड़ने के अपने फैसले के बारे में सूचित किया. एक्टर ने कहा, “दीपिका के पूरे प्रेग्नेंसी में, मैंने उनके साथ नहीं रह पाया ज्यादा, जितना हो सके शूट से टाइम निकलके बाद भी. इसलिए मैंने दीपिका को बोल दिया, अभी आपके साथ या बच्चे के साथ वक्त गुजारना चाहता हूं, कम से कम 3-4 महीने, उसके बाद में काम ढूंढ़ना शुरू कर दूंगा.” हालांकि, दीपिका नहीं चाहती थीं कि शोएब बीच में ही शो छोड़ें. हालांकि शो के मेकर्स ने उन्हें समझाया और जितना हो सकता था, उतना तालमेल बैठाकर साथ दिया. एक्टर ने अपने प्रोडक्शन टीम के प्रति आभार व्यक्त किया और कहा कि वे उनकी स्थिति को समझते हैं, और इसलिए उन्होंने मुझे छुट्टी दी और बाद में भी शूटिंग शेड्यल को संभालने का वादा किया है.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel