24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ali Asgar: क्या कपिल शर्मा के शो में वापसी करेंगे अली असगर, बोले- मैं कपिल का शुक्रगुजार हूं और…

कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का जब लड़ाई हुआ था, तब सुनील के साथ-साथ अली असगर ने भी शो को अलविदा कह दिया था. अब एक इंटरव्यू में उन्होंने शो में वापसी को लेकर बात की.

कपिल शर्मा का नया शो द ग्रेट इंडियन कपिल शो इन दिनों दर्शकों के बीच छाया हुआ है. कपिल का शो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रहा है. शो में सुनील ग्रोवर की वापसी हुई है और दर्शक कपिल और सुनील को एक साथ देखकर काफी खुश है. हालांकि फैंस एक और चेहरा शो में मिस करते हैं और वो नाम है अली असगर का. अली ने एक इंटरव्यू में शो में वापसी को लेकर बात की.


क्या कपिल शर्मा के शो वापसी करेंगे अली असगर
कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर का जब लड़ाई हुआ था, तब सुनील के साथ-साथ अली असगर ने भी शो को अलविदा कह दिया था. ईटाइम्स से बातचीत में उन्होंने कपिल शो में वापसी को लेकर कहा, ये तो दर्शकों का प्यार है कि वे मुझे शो में वापस देखना चाहते हैं. मैं भगवान और दर्शकों का आभारी हूं कि उन्हें मेरा काम पसंद आया. मैं कपिल का भी थैंकफुल हूं कि मैं ऐसे शो का हिस्सा का रहा हूं, जिससे अभी मैं नहीं हूं फिर भी इतना प्यार मुझे मिलता है. उन्होंने फैंस का शुक्रिया अदा किया. एक्टर ने आगे कहा, मैं भविष्य के बारे में नहीं जानता, लेकिन अभी मैं अपने चैट शो चड्डी बडी में व्यस्त हूं.

Chandan Prabhakar: कपिल शर्मा शो में वापसी को लेकर ‘चंदू’ ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मुझे जो करने की इच्छा…

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा ने सोनाक्षी सिन्हा से पूछा शादी को लेकर सवाल, एक्ट्रेस बोलीं- ‘मेरे जले पर नमक…’

The Great Indian Kapil Sharma Show Trailer: कपिल शर्मा के शो में गुत्थी बन सुनील ने लूटी महफिल, जानें कब और कहां देख सकते है शो


अली असगर का नया शो ‘चड्डी बडी’
अली असगर इन दिनों अपने अपकमिंग चैट शो ‘चड्डी बडी’ को लेकर बिजी है. जब उनसे पूछा गया कि क्या वो कपिल शर्मा शो के अपने दोस्तों को अपने शो पर इनवाइट करेंगे. इसपर अली ने कहा, हां, क्यों नहीं. एक्टर ने कहा, कृष्णा अभिषेक-सुदेश लहरी, कीकू शारदा-राजीव ठाकुर को अपने शो में देखना पसंद करेंगे क्योंकि हम सभी दोस्त हैं. अगर प्लान बनाएंगे और अगर फ्यूचर में उनकी उपलब्धता और शो के लिए हमारी जरूरतें मेल खाएगी, तो हम उन्हें जरूर इनवाइट करेंगे. ये कोई दवाब वाला शो नहीं है, अगर उनकी उपलब्धता हुई और आने के लिए तैयार हुए तो क्यों नहीं. बता दें कि अली असगर, कपिल शर्मा शो में दादी का किरदार निभाते थे.

The Great Indian Kapil Show सीजन 1 के खत्म होने पर चंदन प्रभाकर ने कही ये बात, कहा- इसे सफल बनाने का कोई फॉर्मूला…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel