24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Allu Arjun Birthday: पुष्पा से पहले अल्लू अर्जुन की इन फिल्मों के आगे झुका बॉक्स ऑफिस, सभी ने की ताबड़तोड़ कमाई

Allu Arjun Birthday: पुष्पा 2 स्टार एक्टर अल्लू अर्जुन कई सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इस बीच उन्होंने कई सुपरहिट फिल्में देकर करोड़ों की संपत्ति खड़ी की है. ऐसे में आज उनके 43वें जन्मदिन के मौके पर उनकी नेट वर्थ और पुष्पा से पहले की सुइरहित फिल्मों पर नजर डालते हैं.

Allu Arjun Birthday: पैन इंडिया सुपरस्टार अल्लू अर्जुन को फैंस प्यार से पुष्पा भाउ भी कहकर पुकारते हैं. अपनी दमदार एक्टिंग और स्वैग के दम पर सुपरस्टार बॉलीवुड से लेकर साउथ इंडस्ट्री में काफी लोकप्रिय हो गए हैं. हालांकि, इस बात में कोई दोहराई नहीं है कि एक्टर को असली फेम उनकी फिल्म ‘पुष्पा’ के बाद मिली है. लेकिन आपको जानकर ताजुब होगा कि पुष्पा से पहले भी अल्लू अर्जुन की कई ऐसी फिल्में रही हैं, जिसने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई की और फैंस के दिलों में जगह बनाई. आज 8 अप्रैल को वह अपना 43वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस मौके पर हम उनकी करोड़ों की संपत्ति से लेकर सुपरहिट फिल्मों पर एक नजर डालते हैं.

अल्लू अर्जुन की नेट वर्थ

2021 में आई अल्लू अर्जुन की ‘पुष्पा’ ने एक्टर के करियर को बूस्ट किया, जिसके बाद उनका स्टारडम दिन-ब-दिन बढ़ता गया है. फिर साल 2024 में आई पुष्पा 2 ने तो उनेक सक्सेस में चार चांद लगा दी. साथ ही इससे उनकी संपाती में भी काफी इजाफा हुआ. उनके नेट वर्थ की बात करें तो अल्लू अर्जुन की संपत्ति (Allu Arjun Net Worth 2025) 460 करोड़ से अधिक है. पुष्पा 2 की अपार सफलता के बाद अल्लू अर्जुन एक फिल्म के लिए 100 से 150 करोड़ चार्ज करने लगे हैं. हाल ही में खबर थी कि एक्टर एटली के साथ अपनी अनटाइटल्ड अपकमिंग फिल्म के लिए 175 करोड़ रुपए फीस चार्ज कर रहे हैं. और इसी के साथ वह देश के हाईएस्ट पेड एक्टर बन गए हैं. सुपरस्टार की संपत्ति में 100 करोड़ रुपये का आलिशान बंगला, एक प्राइवेट जेट, मल्टीप्लेक्स चेन और रेस्तरां फ्रैंचाइजी शामिल हैं.

अल्लू अर्जुन लक्जरी कार्स के भी बड़े शोकिन हैं. उनकी कार कलेक्शन में Range Rover, Rolls-Royce Cullinan, Hummer H2, Jaguar XJL, Range Rover Vogue, Volvo XC90 T8 Excellence और एक Falcon Vanity Van भी शामिल है.

अल्लू अर्जुन की सुपरहिट फिल्में

Arya (2004): अल्लू अर्जुन की पहली सुपरहिट फिल्म 2004 में आई ‘आर्या’ थी. इस फिल्म में अल्लू एक कॉलेज जाने वाले छात्र की भूमिका में थे, जिसे एक ऐसी लड़की से प्यार हो जाता है जो पहले से ही कमिटेड होती है. सुकुमार की निर्देशित यह फिल्म एक्टर के लिए एक मील का पत्थर साबित हुई.

Ala Vaikunthapurramuloo (2020): अल्लू अर्जुन स्टारर इस फिल्म में का निर्देशन त्रिकविक्रम श्रीनिवास ने किया है, जिसमें पूजा हेगड़े, निवेथा पेथुराज, जयराम, सुशांत अनुमोलु और वैष्णवी चैतन्य जैसे कलाकार शामिल हैं.

Vedam (2010): वेदम की कहानी झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले एक गरीब लड़के की है, जो एक अमीर लड़की को लुभाने के लिए एक अमीर आदमी बनने का नाटक करता है. इस फिल्म में अल्लू अर्जुन के काम को खूब पसंद किया गया था.

Desamuduru (2007): पुरी जगन्नाध की निर्देशित इस फिल्म की कहानी देसमुदुरु बाला की है, जो एक टीवी चैनल में काम करता है. जब एक रोज वह किसी ठग से मुसीबत में पड़ जाता है, तब उसे शहर से बाहर काम के लिए भेज दिया जाता है. वहां उसकी मुलाकात एक लड़की से होती है और उसे उससे प्यार हो जाता है. जब उस लड़की को कुछ गैंगस्टर किडनैप कर लेता है, तब शुरू होता है असली एक्शन. फिल्म में हंसिका मोटवानी, प्रदीप सिंह रावत, कोवी सरला, श्रीनिवास रेड्डी और जीवा जैसे कलाकार शामिल हैं.

Race Gurram (2014): सुरेंद्र रेड्डी की ओर से निर्देशित ‘रेस गुर्रम’ दो अलग स्वाभाव वाले भाइयों की कहानी है, जिसमें श्रुति हसन, रवि किशन, प्रकाश राज, ब्रह्मानंदम और राम प्रकाश समेत अन्य कलाकार शामिल हैं.

यह भी पढ़े: Sunny Deol एक्शन-रोमांस के बाद हॉरर फिल्में कब करेंगे? जाट ने कहा- जब मैं खुद डर जाऊंगा तब ऐसी…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
I'm an entertainment journalist with a degree in Mass Communication from Makhanlal Chaturvedi University. Storytelling is my passion, and the entertainment beat is where my heart lies—because entertainment isn’t just fun, it’s essential to life. I cover everything from films to celebrity news, blending information with excitement in every story I write.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel