Aly Goni: टीवी इंडस्ट्री के पॉपुलर कपल अली गोनी और जैस्मिन भसीन की जोड़ी को फैंस खूब पसंद करते हैं. दोनों काफी लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और अक्सर एक-दूसरे के साथ टाइम बिताते नजर आते हैं. इनकी लव स्टोरी की शुरुआत रियलिटी शो ‘बिग बॉस 14’ से हुई थी. शो के दौरान ही दोनों ने अपने प्यार का इजहार किया और तब से ही दोनों साथ हैं. हाल ही में ये कपल लिव-इन रिलेशनशिप में रहने लगे है. दोनों की केमिस्ट्री देख फैंस ये जानने के लाए एक्साइटेड हैं कि अली और जैस्मिन शादी कब करेंगे? इस सवाल का जवाब अली गोनी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में दिया है.
‘कोई प्लान नहीं, सब अल्लाह पर छोड़ा है’
एक इंटरव्यू में जब अली से उनकी शादी को लेकर सवाल किया गया, तो उन्होंने बहुत ही सादगी से जवाब देते हुए कहा, “अभी तक कोई शादी का प्लान नहीं है. मैं और जैस्मिन दोनों ने सब कुछ अल्लाह पर छोड़ दिया है. जब वो चाहेंगे, तब सब होगा. कोई देरी हमारी तरफ से नहीं है, ऊपरवाले की मर्जी है.” उन्होंने आगे कहा कि वे हर चीज में ईश्वर की मर्जी को ही मानते हैं और जो होगा, सही समय पर होगा. “मैं हमेशा कहता हूं, इंशाल्लाह… सब कुछ अल्लाह की मर्जी से होगा.”
खतरों के खिलाड़ी में हुई थी पहली मुलाकात
बता दें, अली और जैस्मिन की पहली मुलाकात साल 2018 में शो ‘खतरों के खिलाड़ी’ के दौरान हुई थी. उस समय दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे प्यार में बदल गई. इसके बाद ‘बिग बॉस 14’ में दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया. शो में ही अली ने वाइल्डकार्ड एंट्री ली थी और जैस्मिन के लिए अपने दिल की बात भी सबके सामने रख दी थी. इन दिनों अली गोनी कलर्स के कुकिंग रियलिटी शो ‘Laughter Chefs Season 2’ में नजर आ रहे हैं. इस शो में भी उनकी मस्ती और अंदाज फैंस को खूब पसंद आ रहा है. वहीं जैस्मिन भी सोशल मीडिया और अपने प्रोजेक्ट्स में बिजी हैं.
ये भी पढ़ें: War 2 के ट्रेलर ने इंटरनेट पर मचाया हंगामा, स्पीडबोट वाले सीन पर बना मीम्स का तूफान
ये भी पढ़ें: Top 5 Shows on Jio Hotstar: क्राइम से लेकर कॉमेडी तक, जियोहॉटस्टार के ये 5 शोज बने दर्शकों की पहली पसंद, देखें लिस्ट