22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

2024 की इन 5 वेब सीरीज को Amazon Mini TV पर जरूर देखें, प्यार हो जाएगा

Top 5 Must Watch Web Series of 2024 on Amazon Mini TV: अमेजॉन मिनी टीवी पर इन 5 वेब सीरीज को देख फिदा हो जाएंगे और अगले सीजन का इंतजार करने लगेंगे.

Top 5 Must Watch Web Series of 2024 on Amazon Mini TV: अगर आप भी वेब सीरीज लवर हैं और बिना किसी सब्सक्रिप्शन के मुफ्त में अमेजन मिनी टीवी की बेहतरीन सीरीज देखना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं, क्योंकि आज हम आपको 2024 में रिलीज अमेजन मिनी टीवी पर रिलीज हुई ऐसी 5 शानदार सीरीज के बारे में बताएंगे जिन्हें देखकर आप खुश हो जाएंगे. इन सीरीज को आईएमडी पर भी बढ़िया रेटिंग मिली है. ऐसे में आइए बताते हैं लिस्ट में कौन-कौन सी सीरीज शामिल हैं.

एंबर गर्ल्स स्कूल

एंबर गर्ल्स स्कूल एक 9थ क्लास की लड़की ओजस्विनी की कहानी है, जो अपने स्कूल में हेड गर्ल बनने का सपना देखती है. इस बीच से कई प्रॉब्लम्स जैसे हार्ट ब्रेक पीयर प्रेशर और परिवार की किच-किच का सामना करना पड़ता है. यह वेब सीरीज 1 मई 2024 को रिलीज हुई है.

1744912293
2024 की इन 5 वेब सीरीज को amazon mini tv पर जरूर देखें, प्यार हो जाएगा 7

तुझपे मैं फिदा

तुझपे मैं फिदा 11 में 2024 को अमेजॉन मिनी टीवी पर रिलीज हुई थी. सीरीज की कहानी आयरा और मार्कस की है. आयरा की दुनिया उसे वक्त थम जाती है जब मार्कस अपने 2 साल पहले के प्यार को फिर से जगाने वापस लौटता है. लेकिन इसी दौरान शहर में कई अजीब तरह की मौत की खबरें आने से दोनों के बीच डर पैदा हो जाता है कि वे एक दूसरे को दोबारा से खो ना दे.

Also Read The Family Man 3 में नजर नहीं आएगा ये किरदार, खुद किया खुलासा, कहा- मुझे लगता है ये सीजन…

यह मेरी फैमिली

यह मेरी फैमिली के अबतक 3 सीजन अमेजन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो चुके हैं. इस सीरीज की कहानी अवस्थी परिवार की है, जो लाइफ में आए हर छोटी बड़ी प्रॉब्लम को साथ मिलकर सॉल्व करते हैं.

नामाकूल

नामाकूल एक ऐसी वेब सीरीज है, जिसमें आपको भरपूर कॉमेडी, बेहतरीन ब्रो कोड और जबरदस्त रोमांस देखने को मिलने वाला. यह सीरीज 17 में 2024 को अमेजॉन मिनी टीवी पर स्ट्रीम हो चुकी है. इस सीरीज की कहानी दो दोस्त पीयूष और मयंक की है, साथ ही एक्ट्रेस हिना खान रुबिया का ग्लैमरस किरदार निभाते नजर आ रही हैं.

1543153675
2024 की इन 5 वेब सीरीज को amazon mini tv पर जरूर देखें, प्यार हो जाएगा 10

देहाती लड़के

देहाती लड़के 12 जनवरी, 2024 को रिलीज हुई थी. यह सीरीज रजत नाम के लड़के की कहानी है जो अपने गांव से शहर पढ़ने के लिए आता है और वहां उसकी मुलाकात प्रेरणा से होती है. प्रेरणा उसका पहला प्यार है, जिसकी वजह से वह उसके लिए सब कुछ करता है पर बदले में उसे ऐसा लगता है कि शायद प्रेरणा अपने दोस्तों को ज्यादा इंपोर्टेंस देती है. अब कहानी में आगे क्या होता है इसे देखने के लिए आपको अमेजॉन मिनी टीवी पर जाना होगा.

Read Also Panchayat 3 की शूटिंग को लेकर नीना गुप्ता ने खोले राज, बोलीं- मैं जल रही थी और शिकायत कर रही थी…

Sheetal Choubey
Sheetal Choubey
I'm an entertainment journalist with a degree in Mass Communication from Makhanlal Chaturvedi University. Storytelling is my passion, and the entertainment beat is where my heart lies—because entertainment isn’t just fun, it’s essential to life. I cover everything from films to celebrity news, blending information with excitement in every story I write.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel