24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नेहा कक्कड़-फाल्गुनी पाठक के तू-तू, मैं-मैं के बीच धनाश्री वर्मा ने कही ये बात, बताया किसका गाना है बेहतर

नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक इन दिनों सुर्खियों में है. हाल ही में नेहा का गाना 'ओ सजना' रिलीज हुआ था, जो फाल्गुनी को बिल्कुल पसन्द नहीं आया. जिसके बाद फाल्गुनी ने इसपर अपना रिएक्शन भी दिया था. इस बीच धनाश्री वर्मा ने बड़ी बात कही है.

Falguni Pathak-Neha Kakkar: सिंगर नेहा कक्कड़ (Neha Kakkar) और फाल्गुनी पाठक (Falguni Pathak) के बीच जुबानी जंग छिड़ी हुई है. नेहा का नया गाना ‘ओ सजना’ फाल्गुनी के गाने ‘मैंने पायल है छनकाई’ का रिमिक्स वर्जन है. इस सॉन्ग को लेकर दोनों के बीच कोल्ड वॉर जारी है. नेहा के सॉन्ग में युजवेंद्र चहल की पत्नी धनाश्री वर्मा और प्रियांक शर्मा है. धनाश्री ने नेहा को सपोर्ट करते हुए बड़ी बात कह दी है.

धनाश्री वर्मा ने नेहा को किया सपोर्ट

दरअसल, कुछ दिन पहले ही नेहा कक्कड़ ने ‘ओ सजना’ सॉन्ग रिलीज किया था. जिसके बाद सोशल मीडिया पर हंगामा हो गया. यूजर्स ने फाल्गुनी पाठक के गाने को बेहतर बताया तो कुछ यूजर्स नेहा के सपोर्ट में आ गए है. नेहा और फाल्गुनी के तू-तू, मैं-मैं ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा. इस बीच धनाश्री वर्मा ने नेहा का सपोर्ट किया.

धनाश्री वर्मा ने कही ये बात

धनाश्री वर्मा ने मिड-डे से बातचीत में कहा, हम सभी को यह गाना बहुत पसंद है. हम इस गाने को सुनते हुए बड़े हुए है. जब हमें पता चला कि इसे रीक्रिएट किया जा रहा है तो हम दोनों बहुत एक्साइटेड है. अगर आप इसे फिर से बनाएंगे तो इसे और भी पसंद किया जाएगा. हमारे संगीतकार ने इसे मिलकर और भी बेहतर बनाया है. उन्होंने इस गाने के साथ जस्टिफाई किया है.

Also Read: तीखी तकरार के बीच साथ नजर आई फाल्गुनी पाठक-नेहा कक्कड़, यूजर्स कंफ्यूज, बोले-सॉन्ग को फेमस करने के लिए…
इंडियन आइडल 13 में फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़

वहीं, हाल ही में फाल्गुनी पाठक और नेहा कक्कड़ का वीडियो सामने आया था. ये वीडियो इंडियन आइडल 13 का था. इसमें नेहा, फाल्गुनी के गाने पर गरबा खेलती दिखी थी. जिसके बाद दोनों को साथ में देखकर फैंस थोड़े कंफ्यूज हो गए थे. हालांकि बाद में इस वीडियो का सच सामने आ गया था. ये स्पेशल एपिसोड पहले ही शूट किया गया था.

जानें क्या है पूरा मामला

दरअसल, ‘ओ सजना’ गाना रिलीज होने के बाद नेहा कक्कड़ और फाल्गुनी पाठक के बीच तू-तू, मैं-मैं जारी है. फाल्गुनी ने गाना सुनने के बाद अपना रिएक्शन देते हुए कहा था- मुझे अच्छा नहीं लगा. मैं ऐसी थी जैसे मुझे बस उल्टी आनी बाकी थी, ऐसा हो गया था. इसके बाद नेहा ने उनका नाम ना लेते हुए इंस्टा पर कई स्टोरी लगाई थी.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel