23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

KBC 14: कौन बनेगा करोड़पति को होस्ट करने के लिए अमिताभ बच्चन ले रहे तगड़ी रकम, फीस जानकर हो जाएंगे हैरान

अमिताभ बच्चन का क्विज शो कौन बनेगा करोड़पति 14 फिर से लोगों के बीच आ चुका है. बिग बी शो को होस्ट कर रहे है इस होस्ट करने के लिए वो काफी तगड़ी फीस चार्ज कर रहे है. चलिए आपको बताते है एक्टर शो के लिए कितनी फीस ले रहे है.

Kaun Banega Crorepati 14: कौन बनेगा करोड़पति 14 (Kaun Banega Crorepati 14) इस महीने की शुरुआत में शुरू हो चुका है. अमिताभ बच्चन इस बार भी हॉट सीट पर कंटेस्टेंट के साथ जमकर मस्ती-मजाक कर रहे है. जब शो 2000 में लॉन्च हुआ था, तब से ही बिग बी इसे होस्ट कर रहे है. सिर्फ एक सीजन को छोड़कर वो सारे सीजन में नजर आए थे. शो को होस्ट करने के लिए एक्टर काफी तगड़ी फीस चार्ज करते है.

अमिताभ बच्चन केबीसी होस्ट करने के लिए ले रहे इतनी फीस

अमिताभ बच्चन की लोकप्रियता इसी बात से लगाई जा सकती है कि, कई कंटेस्टेंट उनसे ही मिलने कौन बनेगा करोड़पति में आते है. बिग बी को देखते ही दर्शक काफी खुश हो जाते है. केबीसी का अबतक 13 सीजन आ चुका है और ये 14वां सीजन है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो एक्टर इस सीजन को होस्ट करने के लिए 7.5 करोड़ की तगड़ी फीस ले रहे है. हालांकि इसपर आधिकारिक रूप से कुछ कहा नहीं गया है.

केबीसी 14 में आयुष गर्ग ने जीता 75 लाख

कौन बनेगा करोड़पति 13 में हिमानी बुंदेला, साहिल अहिरवार और गीता सिंह गौड़ ने एक करोड़ जीता था. वहीं, इस सीजन अभी तक सिर्फ एक कंटेस्टेंट 1 करोड़ के सवाल पर पहुंचा था. हालांकि इसका जवाब वो सही नहीं दे पाए. उनका नाम है आयुष गर्ग औऱ वो दिल्ली के रहने वाले है. आयुष ने 75 लाख रुपए जीते थे.

Also Read: KBC 14: इस 1 करोड़ के सवाल का सही जवाब नहीं दे पाए थे आयुष गर्ग, आपको मालूम है इसका आंसर
अमिताभ बच्चन की आने वाली फिल्में

वर्क फ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन, नीना गुप्ता और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म गुड बॉय का पोस्टर रिलीज हुआ था. ये फिल्म 7 अक्टूबर 2022 को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. विकास बहल निर्देशित फिल्म गुड बॉय एक पारिवारिक मूवी है और इसमें एली अवराम भी है. अमिताभ बच्चन की फिल्म ‘ऊंचाई’ का फ्रेंडशिप डे पहला लुक शेयर किया गया था. इसमें बिग बी के अलावा बोमन ईरानी और अनुपम खेर है. यह फिल्म 11.11.22 को रिलीज होगी. इसके अलावा अयान मुखर्जी की ब्रह्मास्त्र में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, मौनी रॉय और नागार्जुन के साथ वो नजर आएंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel