22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Amitabh Bachchan ने किया खुलासा कौन होंगे उनके उत्तराधिकारी, कहा- मेरे बेटे होने से मेरे…

बॉलीवुड एक्टर अमिताभ बच्चन ने बेटे अभिषेक बच्चन को लेकर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने कहा, तुम अभिषेक...सबसे सच्चे उत्तराधिकारी.. मेरा गौरव, मेरा परम आनंद. उनकी पोस्ट को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं.

बॉलीवुड के शहंशाह अमिताभ बच्चन अपनी एक्टिंग से हर किसी के दिल पर राज करते है. एक्टर अपने बेटे अभिषेक बच्चन के साथ काफी खास बॉन्डिंग शेयर करते हैं. दोनों एक दूसरे के साथ काफी बिंदास तरह से रहते हैं. बिग बी को अक्सर अपने बेटे की पीठ थपथपाते हुए देखा जाता है. अभिषेक के सपोर्ट सिस्टम से लेकर उनके सबसे बड़े चीयरलीडर तक, अमिताभ बच्चन ने हमेशा बेस्ट पिता होने का फर्ज निभाया है. दोनों पिता और बेटे अपने करियर में बेहद सफल रहे हैं. अमिताभ बार-बार अभिषेक को प्यार से अपनी उत्तराधिकारी कहते हैं. अब एक बार फिर से बिग बी ने अभिषेक के नाम एक प्यारा सा पोस्ट लिखा है. इस पोस्ट में उन्होंने अपने पिता हरिवंश राय बच्चन का भी जिक्र किया है.

अमिताभ बच्चन ने बताया कौंन होंगे उनके उत्तराधिकारी

अमिताभ बच्चन ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तस्वीरों का एक कोलाज शेयर किया. एक तस्वीर में, अमिताभ एक कार में खड़े थे, जिसके चारों ओर फैंस की भीड़ दिखाई दे रही है. वहीं दूसरे में, अभिषेक कार के टॉप पर खड़े है. उनके चारो तरफ भी फैंस की भीड़ दिखाई दे रही है. इस पोस्ट पर अमिताभ बच्चन ने लिखा, “मेरे बेटे, बेटे होने से मेरे उत्तराधिकारी नहीं होंगे : जो मेरे उत्तराधिकारी होंगे, वो मेरे बेटे होंगे…आप अभिषेक हैं.. सबसे सच्चे उत्तराधिकारी.. मेरा गौरव, मेरा परम आनंद .. बिग बी की ओर से शेयर की गई तस्वीर मिनटों में वायरल हो गई. फैंस ने अपनी फेवरेट बाप-बेटे की जोड़ी पर जमकर प्यार बरसाया.

Also Read: ‘अभिषेक तुम मेरे उत्तराधिकारी हो…’, फिल्म दसवीं में अपने बेटे के काम से खुश हुए अमिताभ बच्चन,कही ये बात
अमिताभ बच्चन इस फिल्म में आएंगे नजर

इसी बीच वर्क फ्रंट की बात करें तो, बिग बी के कई प्रोजेक्ट पाइपलाइन में हैं. वह जल्द ही अयान मुखर्जी की पौराणिक फंतासी ड्रामा ब्रह्मास्त्र में दिखाई देंगे, जिसमें रणबीर कपूर, आलिया भट्ट, नागार्जुन अक्किनेनी और मौनी रॉय मुख्य भूमिका में हैं. वह टाइगर श्रॉफ स्टारर गणपथ में एक कैमियो करने के लिए भी तैयार हैं. इस बीच, अभिषेक अगली बार आर बाल्की की फिल्म घूमर में दिखाई देंगे. अभिषेक को हाल ही में दसवी में यामी गौतम और निम्रत कौर के साथ देखा गया था. ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई फिल्म ने दिल जीतने में कामयाबी हासिल की और सोशल मीडिया पर इसे शानदार समीक्षा मिली. इसके अलावा, अभिषेक ब्रीद: इनटू द शैडो के अगले सीजन के साथ भी वापसी करेंगे.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel