24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनंत अंबानी-राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग में बॉलीवुड स्टार्स ने जमाई महफिल, जान्हवी-शिखर की फोटो पर फैंस की थम गई नजर

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन की फोटोज का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. अब फाइनली फोटोज सामने आ गई है. जिसमें बॉलीवुड स्टार्स जमकर मस्ती कर रहे हैं. वहीं जान्हवी कपूर पहली बार अपने रूमर्ड बॉयफ्रेंड संग पोज देती दिखाई दी.

हाल ही में अंबानी परिवार ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन ग्रैंड तरीके से मनाया था. जहां उनके फैमिली के अलावा पूरा बॉलीवुड इंडस्ट्री शामिल हुआ था. अब सेलिब्रेशन की फोटोज सामने आ गई है. जिसमें जान्हवी कपूर, अनन्या पांडे, करण जौहर, करिश्मा कपूर, मनीष मल्होत्रा ​​​​जैसे स्टार्स महफिल जमाते हुए स्पॉट किए जा रहे हैं. एक फोटो में जान्हवी कपूर अपने बॉयफ्रेंड शिखर पहाड़िया संग पोज देती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने पिंक गाउन पहना हुआ है, जिसमें वह हमेशा की तरह काफी ग्लैमरस लग रही हैं. वहीं उनके बॉयफ्रेंड शिखर ने रेड वेल्वेट कोट के साथ सफेद शर्ट पहनकर उनके लुक को पूरी तरह से कंप्लीमेंट किया. फैंस स्टार्स की फोटो पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं. कई ने तो उन्हें परफेक्ट जोड़ी का टैग भी दिया.

करण जौहर, करिश्मा कपूर ने अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट के साथ दिया पोज

दूसरी तस्वीर में, राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी, फिल्म निर्माता करण जौहर, फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा, अभिनेता करिश्मा कपूर और निर्देशक पुनीत मल्होत्रा के साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं. करण, मनीष और करिश्मा आंखों पर मास्क लगाए हुए हैं. फोटोज से लगता है कि यह एक थीम पार्टी थी.

Read Also- Anant Ambani wedding guestlist : मार्क जुकरबर्ग और बिल गेट्‌स भी शामिल होंगे अनंत अंबानी- राधिका मर्चेंट की शादी में

Read Also- Do Aur Do Pyaar OTT Release: विद्या बालन की फिल्म इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज, वीकेंड में जरूर करें एंजॉय

Read Also- Bigg Boss OTT 3: क्या जावेद जाफरी बनेंगे अनिल कपूर के शो का हिस्सा, एक्टर ने दिया ये जवाब

अनन्या पांडे ने प्री-वेडिंग बैश में जमकर मस्ती की

शादी के प्री-बैश की एक और तस्वीर में अनन्या अपनी बचपन की दोस्त शनाया कपूर के साथ खूब मस्ती करती हुई नजर आ रही हैं, जहां उन्होंने एक शिमरी पिंक आउटफिट पहन रखा है. वहीं शनाया एक व्हाइट गाउन में नजर आईं, दोनों ने डांस फ्लोर पर धमाल मचा दिया है, इधर अनन्या और जान्हवी को पिंक आउटफिट में देखकर फैंस ने कहा, “ये हैं बॉलीवुड की पिंक गर्ल्स.”

ये बॉलीवुड सितारे भी पार्टी में हुए थे शामिल

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग फंक्शन में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, इब्राहिम अली खान, कियारा आडवाणी, सिद्धार्थ मल्होत्रा और दिशा पटानी जैसे सेलेब्स भी शामिल हुए. रिपोर्ट्स की मानें तो 29 मई को यह जश्न एक लंच से शुरू हुआ, इसके बाद ‘स्टारी नाइट’ थीम पर आधारित शाम का गाला हुआ. यह फंक्शन 1 जून को पोर्टोफिनो, इटली में समाप्त हुआ.

इनपुट- साहिल शर्मा

Read Also- Anant Ambani Radhika Merchant Wedding: अन्न सेवा के साथ शुरू हुई अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की प्री-वेडिंग सेरेमनी

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel