23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Ananya Panday: बहुत कम लोग जानते हैं अनन्या की भयंकर बेइज्जती के बारे में, इतने भद्दे कमेंट्स कि आत्मा कांप जाए

अनन्या पांडे ने स्कूल में बुली होने और थेरेपी लेने के अनुभव शेयर किए. उन्होंने मेंटल हेल्थ और सोशल मीडिया के खतरों पर अपनी बात रखी.

Ananya Panday: बॉलीवुड की ग्लैमरस दिवा अनन्या पांडे को आज लाखों लोग पसंद करते हैं, लेकिन उनका बचपन इतना भयावह था कि उन्हें थेरेपी तक का सहारा लेना पड़ा. स्कूल के दिनों में उन्हें उनके लुक्स के लिए बुरी तरह बुली किया गया. किसी ने उन्हें ‘हंचबैक’ कहा, तो किसी ने ‘चिकन लेग’. यहां तक कि उन्हें ‘फ्लैट चेस्ट’ और ‘हैरी’ तक बुलाया गया. कई बार उनके शरीर पर आत्मा छलनी वाले कमेंट्स किए जाते थे. आज भी उनके बारे में बात करते वक्त वह सिहर जाती हैं.

बैक बेंचर के लाइफ वाले फील्स

Ananya Panday
Ananya pandey

बचपन में जो गुजरा सो गुजरा. उनके बड़े होने के बाद तक उनके ऊपर खासतौर पर उनके शरीर पर ऐसे कमेंट्स किए गए कि उनका जीना मुहाल हो गया. सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग ने उनके स्ट्रेस को और बढ़ा दिया. उन्होंने बताया, “ऑनलाइन हेट और निगेटिव कमेंट्स का असर तब नहीं दिखता, लेकिन ये सब धीरे-धीरे दिमाग में जमा हो जाता है. “एक समय पर मुझे लगा कि सब ठीक है, लेकिन ये बातें सबकॉन्शस माइंड में घर कर जाती हैं.”

फेक अकाउंट से हुए परेशान

एक बार किसी ने उनके नाम से फेक इंस्टाग्राम अकाउंट बनाया और उनके स्कूल और कॉलेज एडमिशन को लेकर झूठी बातें फैलाईं. शुरुआत में अनन्या ने सोचा कि लोग इस पर ध्यान नहीं देंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. उन्होंने कहा, “लोगों ने उस पर यकीन कर लिया, और ये चीजें मुझे सोशल मीडिया से दूर रहना सिखा गईं.”

थेरेपी से मिली मदद

जब स्ट्रेस हद से ज्यादा बढ़ गया, तो अनन्या ने थेरेपी लेना शुरू किया. उन्होंने कहा, “मुझे अपने इमोशंस समझने में बहुत मुश्किल हो रही थी. मैं हमेशा लो फील करती थी. थेरेपी ने मुझे चीजों को सही नजरिए से देखने में मदद की.”

मेंटल हेल्थ इज नो जोक

अनन्या का मानना है कि मेंटल हेल्थ पर बात करना बहुत जरूरी है. उन्होंने कहा, “सोशल मीडिया और मेंटल हेल्थ का सीधा कनेक्शन है. आपको पता भी नहीं चलता और ये सब आपके दिमाग पर असर कर जाता है.” अनन्या ने अपने फैंस को भी मेंटल हेल्थ को लेकर सजग रहने का मैसेज दिया. उन्होंने कहा कि अगर कोई चीज आपको परेशान कर रही है, तो खुद को सुनें और जरूरत पड़े तो हेल्प लें.

Also read: स्टार किड्स जिन्होंने झेली ऑडिशन में असफलता, अनन्या पांडे से वरुण धवन तक

Also read: अनन्या पांडे की ग्लैमरस फोटोज देख थम जाएंगी सांसें, फैंस बोले- ये है पोस्ट-ब्रेकअप ग्लो…

Sahil Sharma
Sahil Sharma
Literature enthusiast with go getter persona, Putting my thoughts out there with the tendency that world will read it. Currently writing on the updates of tinsel town Bilbliographic, Enthusiastic, Positive

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel