Anirudh Ravichander: आईपीएल टीम सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन काव्या मारन और मशहूर संगीतकार अनिरुद्ध रविचंदर की शादी को लेकर सोशल मीडिया पर बीते दिनों खूब चर्चा हो रही है. बीते दिनों एक रेडिट यूजर ने दावा किया था कि अनिरुद्ध और काव्या लंबे समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं और जल्द ही शादी करने वाले हैं. इस पोस्ट के बाद लोगों के बीच अफवाहें तेज हो गई. कुछ लोगों ने ये भी कहा कि उन्होंने दोनों को लास वेगास में साथ देखा था. लेकिन अब इस पूरे मामले पर खुद अनिरुद्ध ने चुप्पी तोड़ी है.
अनिरुद्ध ने अफवाहों को बताया गलत
इन खबरों के बाद अब अनिरुद्ध रविचंदर ने अपने एक्स पर मजेदार अंदाज में लिखा, “शादी, आह? शांत हो जाओ दोस्तों. कृपया अफवाहें फैलाना बंद करो.” उनके इस जवाब के बाद यह साफ हो गया कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है. आपको बता दें, काव्या मारन आईपीएल के दौरान हमेशा कैमरे में नजर आती हैं. वे सनराइजर्स हैदराबाद की मालकिन हैं और सन ग्रुप के मालिक कलानिधि मारन की बेटी हैं. एक सफल बिजनेसवुमन होने के साथ वह अक्सर अपने स्टाइल और प्रेजेंस से चर्चा में रहती हैं.
अनिरुद्ध के जवाब से फैंस हुए निराश
वहीं साउथ सुपरस्टार रजनीकांत के भतीजे अनिरुद्ध रविचंदर साउथ इंडिया के जाने-माने सिंगर हैं. उन्होंने कई सुपरहिट तमिल और तेलुगु गानों में म्यूजिक दिया है. वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अमीर और सफल म्यूजिक डायरेक्टर्स में से एक माने जाते हैं. अनिरुद्ध की पोस्ट के बाद यह साफ हो गया है कि काव्या और उनके बीच शादी की खबरें सिर्फ अफवाह थी और दोनों में से किसी ने भी एक दूसरे के साथ के रिश्ते की कोई पुष्टि नहीं की है. अनिरुद्ध के इस पोस्ट से कई फैंस निराश हो गए क्योंकि उन्हें उनदोनों की शादी का इंतजार था.
ये भी पढ़ें: Squid Game 3 Final Trailer: इस खूनी खेल में प्लेयर 456 खेलेंगे आखिरी दांव, फाइनल ट्रेलर से फैंस की धड़कने हुई तेज
ये भी पढ़ें: Panchayat 4 में चुनाव लड़ने वाली मंजू देवी को पॉलिटिक्स में नहीं है इंटरेस्ट, बनराकस की पत्नी को भी…