Khatron Ke Khiladi 15: रोहित शेट्टी के स्टंट बेस्ड रियालिटी शो खतरों के खिलाड़ी 15 इन-दिनों ट्रेंड में है. रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स नए नए सेलेब्स को अप्रोच कर रहे हैं. हालांकि अभी तक किसी का नाम फाइनल नहीं हुआ है. एल्विश यादव, अविनाश मिश्रा से लेकर मोहसिन खान तक, इंटरनेट पर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं. उडारियां फेम अंकित गुप्ता भी इस लिस्ट में थे. हालांकि, अब एक्टर ने खुलासा किया कि उन्होंने स्टंट बेस्ड शो को रिजेक्ट कर दिया है.
खतरों के खिलाड़ी 15 को अंकित गुप्ता ने किया रिजेक्ट
फिलहाल अंकित गुप्ता, प्रियंका चाहर चौधरी के साथ अपने ब्रेकअप की अफवाहों के कारण सुर्खियों में हैं. कथित तौर पर दोनों स्टार्स ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को अनफॉलो कर दिया है. इसी बीच, एक्टर ने अब पुष्टि की है कि उन्होंने खतरों के खिलाड़ी 15 के ऑफर को भी रिजेक्ट कर दिया है. बॉलीवुड बबल के साथ बातचीत में अंकित गुप्ता ने इसका कारण बताया.
खतरों के खिलाड़ी 15 को क्यों अंकित गुप्ता ने ठुकराया
अंकित गुप्ता ने कहा कि वह लगातार कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रहे हैं. उन्होंने शेयर किया कि वह ‘मानसिक और शारीरिक रूप से’ खुद को तैयार कर सकते थे और फिर जा सकते थे, लेकिन इस साल खतरों के खिलाड़ी में भाग लेने में रूचि नहीं रखते हैं. उन्होंने खुलासा किया कि उन्हें शो का ऑफर मिला है और टीम के साथ मीटिंग भी की. हालांकि यह पहली बार है, जब मेरे मन से नहीं आ रहा है कि मुझे करना चाहिए. इसलिए मैंने दो से तीन महीने का ब्रेक लेने का फैसला किया है. मैं मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक रूप से ऐसे शो के लिए तैयार नहीं हूं. बिग बॉस और खतरों के खिलाड़ी एक बार का शो है, इसलिए मैं अपना बेस्ट देना चाहता हूं.” इस बीच, अंकित गुप्ता ने भी रवि सरगुन के शो ‘तेरे हो जाएं हम’ से किनारा कर लिया है. अभिनेता ने बताया कि उन्हें खुद को तरोताजा करने और रिचार्ज करने के लिए कुछ समय चाहिए.
यह भी पढ़ें- Salaar Re-Release Box Office Collection: सालार ने ओपनिंड डे पर कमाए इतने करोड़, तोड़ा तुम्बाड का रिकॉर्ड
यह भी पढ़ें- Kesari Chapter 2 इस दिन सिनेमाघरों में होगी रिलीज, अक्षय कुमार संग ये स्टार्स आएंगे नजर, कहानी होगी जबरदस्त