24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Top 50 Indian Icon Awards 2025 के 5वें संस्करण की घोषणा, डायरेक्टर दुष्यंत प्रताप सिंह समेत कई हस्तियां रही मौजूद

Top 50 Indian Icon Awards 2025: Top 50 Indian Icon Awards 2025 का आयोजन 16 सितंबर 2025 को मुंबई के इस्कॉन ऑडिटोरियम, जुहू में होने वाला है. इस वर्ष यह पुरस्कार समारोह भारत की अग्रणी आउटडोर विज्ञापन कंपनी Bright Outdoor Media Limited के सहयोग से आयोजित किया जाएगा.

Top 50 Indian Icon Awards 2025: भारतीय कला, संस्कृति और समाज की बहुआयामी उपलब्धियों को मान्यता देने वाला प्रतिष्ठित कार्यक्रम Top 50 Indian Icon Awards 2025 (T50IIA) अब अपने पांचवें संस्करण के लिए तैयार है. इस वार्षिक आयोजन की आधिकारिक घोषणा बीती शाम मुंबई के ब्राइट आउटडोर मीडिया लिमिटेड के मुख्यालय में हुई, जहां फिल्म, टेलीविजन और साहित्य से जुड़े कई दिग्गज हस्तियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई.

कई सेलिब्रिटी रहे मौजूद

इस अवसर पर बॉलीवुड निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह, वरिष्ठ अभिनेता पंकज बेरी, रियलिटी शो बिग बॉस से चर्चित रोमिल चौधरी, अभिनेता-लेखक अभिमन्यु श्रीवास्तव और प्रसिद्ध सेलिब्रिटी मैनेजर मुरली मनोहर सहित अनेक हस्तियां मौजूद रहीं. आयोजन का उद्देश्य उन व्यक्तियों को मंच प्रदान करना है, जिन्होंने कला, साहित्य, सामाजिक कार्य, उद्यमिता और अन्य विविध क्षेत्रों में उल्लेखनीय योगदान दिया है, किंतु अब तक अपेक्षित स्तर की सार्वजनिक मान्यता नहीं प्राप्त की.

सितंबर 2025 को मुंबई के इस्कॉन ऑडिटोरियम में होगा आयोजन

Top 50 Indian Icon Awards 2025 का आयोजन 16 सितंबर 2025 को मुंबई के इस्कॉन ऑडिटोरियम, जुहू में होने वाला है. इस वर्ष यह पुरस्कार समारोह भारत की अग्रणी आउटडोर विज्ञापन कंपनी Bright Outdoor Media Limited के सहयोग से आयोजित किया जाएगा. कार्यक्रम की घोषणा के अवसर पर निर्देशक दुष्यंत प्रताप सिंह ने कहा, “आज हमारे समाज में ऐसे हजारों प्रतिभाशाली लोग हैं, जो अपने कार्यक्षेत्र में असाधारण प्रयास कर रहे हैं. यह पहल उन अनदेखे नायकों को सामने लाने का एक प्रयास है, जिनकी कहानियां आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बन सकती हैं.”

कलाकारों को मिलता है परिश्रम का सम्मान- पंकज बेरी

वरिष्ठ अभिनेता पंकज बेरी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, “ऐसे पुरस्कार समारोह कलाकारों और अन्य रचनात्मक व्यक्तियों को उनके परिश्रम का सम्मान देते हैं. इससे न केवल उनकी पहचान सशक्त होती है, बल्कि युवाओं में भी नए आदर्श बनते हैं.” वहीं रोमिल चौधरी ने अवार्ड्स की प्रासंगिकता पर प्रकाश डालते हुए कहा, “सृजनात्मक कार्य किसी भी मान्यता के मोहताज नहीं होते, लेकिन जब समाज उनका सम्मान करता है, तो कलाकारों को एक नई ऊर्जा और सकारात्मक प्रेरणा मिलती है.”

भारतीय प्रतिभाओं का मंच

गौरतलब है कि Top 50 Indian Icon Awards के पिछले चार संस्करणों में देश-विदेश के अनेक विभूतियों को सम्मानित किया जा चुका है. यह आयोजन न केवल भारतीय प्रतिभाओं का मंच बन गया है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक संवाद को भी प्रोत्साहित कर रहा है. वर्तमान में, नामांकन और चयन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, जिसमें विभिन्न राज्यों और देशों से आवेदन आ रहे हैं. आयोजकों के अनुसार, चयन समिति में प्रतिष्ठित विशेषज्ञ शामिल हैं, जो निष्पक्षता और उत्कृष्टता के मानदंड पर विजेताओं का चयन करेंगे. यह कार्यक्रम दर्शाता है कि आज का भारत अपनी प्रतिभाओं को पहचानने और उन्हें वैश्विक मंच तक पहुंचाने के लिए कितना सजग और तत्पर है. 16 सितंबर को आयोजित होने वाला यह समारोह केवल पुरस्कारों का वितरण नहीं, बल्कि भारतीय समाज की सामूहिक प्रेरणा का उत्सव होगा.

Pritish Sahay
Pritish Sahay
12 वर्षों से टीवी पत्रकारिता और डिजिटल मीडिया में सेवाएं दे रहा हूं. रांची विश्वविद्यालय के पत्रकारिता विभाग से पढ़ाई की है. राजनीतिक, अंतरराष्ट्रीय विषयों के साथ-साथ विज्ञान और ब्रह्मांड विषयों पर रुचि है. बीते छह वर्षों से प्रभात खबर.कॉम के लिए काम कर रहा हूं. इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में काम करने के बाद डिजिटल जर्नलिज्म का अनुभव काफी अच्छा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel