Operation Sindoor : भजन सम्राट पद्मश्री अनूप जलोटा की आवाज में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर आधारित एक देशभक्ति गीत रिलीज से पहले ही चर्चा में है. यह गीत हिंदुत्व की भावना और सैनिक पराक्रम को समर्पित है. अनूप जलोटा ने कहा कि ऐसा गीत गाने से देशभक्ति और जागती है. गीत को चर्चित लेखक अमिताभ बुधौलिया ने लिखा है, जिनके व्यंग्य उपन्यास ‘कड़कनाथ’ को हाल ही में मध्यप्रदेश साहित्य अकादमी का प्रादेशिक पुरस्कार मिला है. इस पर फिल्म बनाने में बॉलीवुड की भी रुचि है.
यूरोप टूर के दौरान गीत के बोल सुनकर अनूप जलोटा प्रभावित हुए
इस गीत को ख्यात संगीतकार खय्याम के शिष्य रहे राज शर्मा और अर्नब चटर्जी ने कम्पोज किया है. लेखक अमिताभ बुधौलिया के अनुसार, जब अनूप जलोटा यूरोप टूर पर थे, तब उन्हें यह गीत भेजा गया. सुनते ही वे प्रसन्न हुए और गाने की इच्छा जताई.
रातों-रात बोल बदले गए
राज शर्मा बताते हैं कि शुरुआत में इस गीत के बोल अलग थे, लेकिन कई दिनों तक लगातार बदलाव होते रहे. अंततः गीत के बोल एक नए प्रभाव के साथ सामने आए. लेखक अमिताभ बुधौलिया कहते हैं कि कला को तो निखारा जा सकता है, लेकिन उसमें प्राण फूंकने की शक्ति केवल दिव्य आत्मा में होती है. उन्होंने यह भी बताया कि रिकॉर्डिंग से एक दिन पहले रात को अचानक कुछ नए शब्द उनके जेहन में आए, जो गीत में जोड़ दिए गए. हालांकि मंथन पहले से चल रहा था, लेकिन जिस तरह देर रात गीत के बोल बदले, वह किसी चमत्कार से कम नहीं लगा.

अमिताभ इस समय देश के जानेमाने एक पॉलिटिशियन की आध्यात्मिक किताबों पर भी काम कर रहे हैं.
गीत हिंदुत्व की विचारधारा पर आधारित
अर्नब चटर्जी के मुताबिक, यह गीत हिंदुत्व की विचारधारा पर आधारित है. पिछले दिनों रामानंद सागर के बेटे और जानेमाने निर्माता-निर्देशक प्रेम सागर ने मुंबई स्थित अपने दफ्तर में गाने के पोस्टर का अनावरण किया. उनके मुताबिक, इस गीत में हिंदुत्व के प्रंचड संस्कार हैं, भाव हैं, भावना है और संकल्प का आह्वान है. यह गीत जल्द एक बड़े म्यूजिक प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगा.