23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: राही के बाद अब प्रेम संग होगा अनुपमा का आमना सामना, आएंगे जबरदस्त ट्विस्ट

Anupama: स्टारप्लस का पॉपुलर शो अनुपमा के आने वाले एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट और टर्न आने वाले हैं. इसमें दिखाया जाएगा कि अनु जहां खाना बनाने का काम करती है. वहीं प्रेम आता है. वह उसे देखकर चली जाती है, लेकिन रास्ते में जब उसका लिफाफा गिर जाता है, तो प्रेम उसकी मदद के लिए आगे आता है. दोनों का मिलन काफी इमोशनल होने वाला है.

Anupama: स्टार प्लस के शो अनुपमा ने हाल ही में छोटा सा लीप लिया था. जिसके बाद अनु की जिंदगी पूरी तरह बदल गई थी. आर्यन की मौत के बाद उसे कोठारी और शाह हाउस ने काफी भला बुरा कहा. जिसके बाद उसने अकेले अपनी लाइफ मुंबई में शुरू की. हाल ही में मुंबई में राही अपनी मां से मिली भी. जहां दर्शकों को लगा कि दोनों एक दूसरे को देखकर गले लगा लेंगे, लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ. राही अपनी मां पर काफी गुस्सा थी. उसने यह तक कह दिया कि उसे कहीं डूबकर मर जाना चाहिए था.

अनुपमा का बनाया हुआ खाना खाता है प्रेम

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में, दर्शक देखेंगे कि अनु लंच तैयार करने के बाद उसे डाइनिंग टेबल पर सेट करती है और फिर वहां से चली जाती है. इधर प्रेम और अनिल भोजन का आनंद लेते हैं. जैसे ही वह खाता है, प्रेम को भोजन में एक जाना-पहचाना स्वाद महसूस होता है और वह हैरान रह जाता है. पीछे मुड़कर देखने पर उसे घर से निकलते हुए एक शख्स दिखाई देता है, जो अनुपमा जैसा दिखता है, जिससे वह चौंक जाता है.

इस वजह से इमोशनल हो जाती है अनुपमा

इस बीच, अनुपमा भावुक होकर अपना पैमेंट का लिफाफा हाथ में लेकर सड़क पर चलती है. वह खुद को यह समझाने की कोशिश करती है कि उसे यह जानकर खुश होना चाहिए कि उसके बच्चे ठीक हैं. वह यह भी सोचती है कि वह कितनी भाग्यशाली है कि प्रेम ने अनजाने में उसकी ओर से पकाया गया भोजन खा लिया. वह जैसे ही पैसे गिनने के लिए लिफाफा खोलती है. एक ठेले वाला उससे टकरा जाता है और उसके पैसे गिर जाते हैं.

प्रेम और अनुपमा आएंगे आमने सामने

हालांकि एक व्यक्ति अनुपमा को पैसे उठाकर देता है. जैसे ही वह उसे थैंक्यू कहती है, वह देखती है, कि यह कोई और नहीं बल्कि प्रेम ही है. अनु को इस हालत में देखकर वह दंग रह जाता है. वह अपनी मुट्ठी कसकर बंद करता है. अब दर्शक यह जानने के लिए एक्साइटेड हैं कि क्या प्रेम गुस्से में भड़केगा या पिघल जाएगा और उसके लिए पहले जैसा स्नेह दिखाएगा.

यह भी पढ़ें- Salman Khan On Sikandar Flop: सलमान खान ने सिकंदर की नाकामी के लिए मजे, Video में देखें क्या कहा

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel