Anupama: राजन शाही के शो अनुपमा में लीप आया और अनु अपने सारे बच्चों से अलग हो गई. अब वह मुंबई में है और उसके बच्चे उससे दूर है. राही तो अनु से नफरत भी करने लगी है और वह उसे दोबारा से देखना नहीं चाहती है. तोशू और पाखी तो पहले से ही अनु की बात नहीं सुनती और अब उन्हें अपनी मां की फ्रिक नहीं है. वह जानने की कोशिश नहीं कर रहे कि अनु कहां है और कैसे हाल में है. इस बीच रुपाली गांगुली ने अपने ऑन-स्क्रीन बच्चों – राही, समर, तोशू, पाखी के बर्ताव को लेकर बात की.
रुपाली गांगुली ने अपने ऑन स्क्रीन बच्चों को कोसा
रुपाली गांगुली ने मीडिया से बातचीत में बताया कि अनुपमा के बच्चे सारे गलत वजह से पॉपुलर है. उन्होंने कहा, राही बोल कर गई है तर्पण कर चुकी है और बोल चुकी है कि मुझे लगा आप अब तक जिंदा है, अब तक मरी क्यों नहीं. ऐसा कोई बच्चा बोले तो बाप रे बाप, अनुपमा जैसी मां उसके बाद भी प्यार करती है. तोशू है, पाखी है, माही है, ये सारे बच्चे हैं. समर ही था बेचारा जो हमेशा मां-मां करता था उसी को छीन लिया, राजन जी ने. और ये सारे बच्चे दे दिए मुझे.
अपनी जान लेने की कोशिश करेगा मनोहर
अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि मनोहर अपने बेटे को याद करता है. तरुण उसे फोन करता है और बहुत बुरे तरीके से बात करता है और कहता है कि वह चाहता है कि वह मर जाए. वह कहता है वह अभी जा रहा है उम्मीद करता है जब वह वापस आ जाएगा तो वह जगह खाली कर देगा. ये सुनकर वह काफी उदास हो जाता है. वह अपनी जान लेने की कोशिश करता है. अनु तभी आ जाती है और उसे संभालती है. वह उसे बाबूजी के बारे में बताती है और कहती है लाइफ चलती रहती है और रुकती नहीं है.
यह भी पढ़ें– Kannappa First Review: अक्षय कुमार की फिल्म ‘कन्नप्पा’ का पहला रिव्यू आया सामने, क्लाइमेक्स की हो रही तारीफ, जानें कितने मिले स्टार