Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर “अनुपमा” टॉप सीरियल में से एक है. इस शो की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग है और हाल ही में इसमें कई लीप आए हैं. जेनरेशन लीप के बाद, अनु की जिंदगी बदल गई. उनकी बेटी राही बड़ी हो गई है और प्रेम से शादी कर ली है. शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय ने प्रेम-राही के रूप में एंट्री ली. हालांकि अनुज कपाड़िया गायब हो गए. दिखाया गया था कि कैसे उनके भाई ने प्रॉपर्टी के लिए उन्हें मारने की कोशिश की थी. गौरव खन्ना के शो छोड़ने पर फैंस काफी निराश हुए थे. हालांकि कई बार अफवाहें आई कि वह शो में लौट सकते हैं. अब ऐसा लग रहा है कि अनुज आखिरकार राही के लिए वापस आ रहे हैं.
Pops looking very hot 🥵🥵 #GauravKhanna pic.twitter.com/UaZlxk9x0j
— Sreeja Kannan (@Sreejamaan_love) July 11, 2025
अनुज ने राही और प्रेम की करवाई दोबारा शादी
दरअसल सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें गौरव खन्ना उर्फ अनुज अपनी बेटी राही और प्रेम की दोबारा शादी करवा रहे हैं. वे कन्यादान करते दिख रहे हैं, जिसका सभी को इंतजार था, लेकिन इस तस्वीर के पीछे की सच्चाई ये है कि ये सभी स्टार परिवार रोमांस की बरसात की शूटिंग पर हो रहा है.
अनुज को देखकर फैंस सुपरएक्साइटेड
हालांकि फैंस रोही और अनुज को साथ देखकर सुपर एक्साइटेड हैं. एक यूजर ने कहा, ”उनका डेथ सीन दिखाया नहीं गया… तो अब अपनी अनुपमा और बेटी राही के लिए उन्हें आ ही जाता चाहिए.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”फाइनली एक बेटी का सपना पूरा हुआ… उसके पिता ने उसकी शादी करवाई.” एक अन्य यूजर ने लिखा, ”काश ये सीरियल में होता तो कितना अच्छा लगता ना.”
रोमांस की बरसात में दिखेंगे ये स्टार्स
इस स्पेशल शो में कई लोकप्रिय जोड़ियां शामिल होंगी. जिसमें ये रिश्ता क्या कहलाता है की समृद्धि शुक्ला और रोहित पुरोहित का नाम शामिल है. उड़ने की आशा के कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा भी सचिन-सयाली के रूप में होंगे. शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय भी दिखाई देंगे. गौरव शो के होस्ट हैं और इसलिए, उन्हें मंच पर उस बड़े पल को रचते हुए देखा गया.
यह भी पढ़ें- Son of Sardaar 2: अजय देगवन की फिल्म में ये 12 स्टार्स लगाएंगे एंटरेटनमेंट का तड़का, जानें नाम और रोल