Anupama: शो अनुपमा में नया ड्रामा दर्शकों को देखने मिलेगा. सीरियल में दिखाया जाएगा कि ख्याति भगवान के सामने प्रार्थना करती है कि वह प्रेम को उसके पास फिर से भेज दे. वह भगवान से सवाल करती है कि उन्होंने प्रेम को उससे अलग क्यों किया. अनिल, ख्याति को खुद को संभालने के लिए कहता है. ख्याति कहती है कि उसकी ना तो भगवान सुन रहे और ना ही पराग और मोटा बी. दूसरी तरफ अनु को पराग की कही बातें याद आती है और उसे प्रेम और राही की फ्रिक होती है.
अनुपमा के साथ जेल जाएगा राही
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु को राघव की याद आती है. उसे याद आता है कि कैसे राघव ने उससे कहा था कि वह खूनी नहीं है. कोठारी हाउस में गौतम, पराग को विश्वास दिलाता है कि वह प्रेम और राही को वापस लेकर आएगा. पराग कहता है कि उसे प्रेम से कोई बात नहीं करनी. जिसके बाद गौतम उसे प्रेम और राही के खिलाफ भड़काता है. प्रार्थना, गौतम को ऐसे करने से रोकती है, लेकिन वह उसकी बात नहीं सुनता. वहीं, अनु जेल कैदियों को डांस सिखाने जाती है और उसके साथ राही भी जाती है. कार्तिक दोनों को भरोसा दिलाता है कि राघव ना तो उसे और ना ही माही को नुकसान पहुंचाएगा. वह उनकी सुरक्षा की जिम्मेदारी लेता है.
राही पर होगा हमला
अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा कि राही अस्पताल में होती है और बेहोश होती है. डॉक्टर उसका इलाज करते है. डॉक्टर उसे बताते हैं कि राही की चोट कोई दुर्घटना नहीं थी. किसी ने उसे जानबूझकर मारा था. अनु को समझ नहीं आता कि ये किसने किया होगा. राही को होश आता है और अनु और प्रेम उससे मिलते हैं. राही बताती है कि एक अनजाने इंसान ने उसपर पीछे से हमला किया. हालांकि राही उसका चेहरा देख नहीं पाती. उस इंसान ने राही पर क्यों और किस वजह से हमला किया, ये आने वाले एपिसोड में पता चलेगा. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार राही पर हमला राघव ने किया था.
यह भी पढ़ें– Taarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो में हो रही नयी एंट्री, महिला मंडली की वजह से गोकुलधाम सोसाइटी में आई नयी मुसीबत