Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु डांस रानियों से अपनी गलती के लिए माफी मांगेगी. वह उनसे भारती की सर्जरी के बारे में सोचने के लिए कहती है. प्रीत, रीता, दीपा, अनीता उसकी माफी को स्वीकार नहीं करते. अनु उनकी माफी पाने के लिए अपने हाथ में कपूर जलाती है और मूर्ति के सामने खड़ी हो जाती है. मनोहर उसे खुद को चोट पहुंचाने से मना करता है, लेकिन अनु उसकी बात नहीं सुनती. जिसके बाद प्रीत उसे माफ कर देती है और अनु को गले लगा लेती है.
अनु का वाइल्ड कार्ड एंट्री और राही का बड़ा फैसला
मीडिया चॉल में डांस रानियों की स्टोरी कवर करने के लिए आती है. अनु मीडिया के सामने दोबारा वाइल्ड कार्ड एंट्री को लेकर खुशी जताती है. अनुपमा का इंटरव्यू कोठारी परिवार में पूरा परिवार देखता है. राही, अनु को स्क्रीन पर देखकर काफी गुस्सा हो जाती है. प्रेम उसे अपने डांस पर फोकस करने के लिए कहता है. राही गुस्से में कहती है कि वह थक गई है, क्योंकि हर कोई उसकी सफलता का श्रेय अनुपमा को देता है. राही कहती है कि वह डांस प्रतियोगिता से अपना नाम वापस ले लेगी. उसकी बाद सुनकर कोठारी परिवार शॉक्ड हो जाता है.
गौतम करेगा इस बात को लेकर हंगामा
दूसरी तरफ गौतम को पता चलता है कि कोर्ट ने उसके तलाक को फाइमल कर दिया है. वह कोर्ट के फैसले से तिलमिला जाता है और कसम खाता है कि वह प्रार्थना को अंश से शादी नहीं करने देगा. अंश, प्रार्थना को विश्वास दिलाता है कि वह उसका और उसके अजन्मे बच्चे का पूरी तरह से ख्याल रखेगा. अंश उससे अपने प्रेम का इजहार करता है. गौतम कोठारी परिवार में हंगामा खड़ा करता है कि प्रार्थना ने उसे डिवोर्स दे दिया है. माही उस वहां से जाने के लिए कहती है, लेकिन मोटी बा उसे घर में रहने की इजाजत दे देती है.
यह भी पढ़ें- Anupama: क्या जिंदा है अनुज? इतने सालों बाद अनुपमा के सामने आया चौंकाने वाला सच, राही इस बात से है अनजान