22.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: अनपुमा का आदर्श बेटा समर बनेगा अब विलेन, सागर पारेख इस शो में आएंगे नजर

Anupama: अनुपमा फेम सागर पारेख अब नये शो में नजर आने वाले है. सागर के हाथ नया प्रोजेक्ट लगा है. सागर, राजन शाही के शो में अनु और वनराज के बेटे का रोल निभाते थे.

Anupama: अनुपमा फेम सागर पारेख को फैंस समर के नाम से जानते हैं. सागर ने सीरियल में अनु और वनराज के छोटे बेटे की भूमिका निभाई थी. सागर ने शो में पारस कलनावत को रिप्लेस किया था. अब सागर को नया शो मिल गया है. एक्टर एक ऐसे रोल से टीवी पर वापसी करेंगे, जिसे देखकर उनके फैंस खुश हो जाएंगे. अब सागर मेरा बलम थानेदार में काम करने जा रहे हैं.

अनुपमा का ऑन स्क्रीन बेटा समर इस शो में आएगा नजर

कलर्स पर आने वाला शो मेरा बलम थानेदार में शगुन पांडे और श्रुति चौधरी लीड रोल निभा रहे हैं. इसमें सागर पारेख की एंट्री होने वाली है. सागर एक कुख्यात चोर का रोल प्ले करेंगे. शो में जैसे ही बुलबुल और वीर के बीच चीजें ठीक होंगी, वैसे ही सागर की एंट्री होगी. सागर की एंट्री से बुलबुल और वीर की जिंदगी में नयी दिक्कतें आने लगेगी. एक्टर ने शूटिंग शुरू कर दी और इस बार वह नेगेटिव रोल में दिखेंगे.

सागर पारेख ने शो छोड़ने पर कही थी ये बात

सागर पारेख का किरदार कुछ महीनों में ही सीरियल अनुपमा से खत्म कर दिया गया था. शो को अलविदा कहने के बाद ईटाइम्स संग एक इंटरव्यू में एक्टर ने कहा था, ”मेरे शो छोड़ने की एकमात्र वजह थी कि शो की टीआरपी गिर रही थी. कोई कहानी नही थी, इसलिए दर्शकों को हिलाना था. हम लोग कोई बड़ा ट्विस्ट के बारे में सोच रहे थे, लेकिन ये नहीं पता था कि समर को शो छड़ना पड़ेगा. हालांकि हमलोग ट्विस्ट के लिए पूरी तरह से तैयार थे.” सागर ने ऐ जिंदगी, इंटरनेट वाला लव, पांड्या स्टोर, बब्बर का टब्बर जैसे शोज में काम किया है.

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel