Anupama-Bigg Boss 19: बिग बॉस सीजन 19 अपनी अनाउंसमेंट के बाद से ही काफी चर्चा में है. शो को ओजी होस्ट सलमान खान होस्ट करेंगे. अपकमिंग सीजन सबसे लंबे समय तक चलने वाले शो के रूप में इतिहास रचने के लिए तैयार है, क्योंकि इसका प्रीमियर जुलाई 2025 से होना तय है और ये जनवरी 2026 तक चलेगा. मेकर्स शो को पॉपुलर बनाने के लिए अलग-अलग सेलिब्रिटी को अप्रोच कर रहे हैं. अब इसमें अनुपमा के इस एक्ट्रेस का नाम सामने आ रहा है.
अनुपमा की काव्या को बिग बॉस 19 के लिए किया गया अप्रोच
टेली रिपोर्ट की मानें तो राजन शाही के शो में अनु की सौतन का किरदार निभाने वाली काव्या यानी मदालसा शर्मा को रियालिटी शो में आने का न्योता मिला है. हालांकि एक्ट्रेस ये ऑफर अपनाएगी या इसे रिजेक्ट करेगी, इसपर अभी तक कुछ भी ऑफिशियल जानकारी सामने नहीं आई है. मदालसा इन-दिनों अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही हैं.
मदालसा शर्मा के बारे में
मदालसा शर्मा ने साल 2009 में तेलुगु फिल्म फिटिंग मास्टर से अपने अभिनय की शुरुआत की थी. उसके बाद, वह कन्नड़ फिल्म शौर्य में दिखाई दीं और 2011 में, उन्होंने फिल्म एंजल के साथ हिंदी सिनेमा में अपनी शुरुआत की. मदालसा ने पंजाबी, तमिल, कन्नड़ और हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में भी काम किया है. वह मिथुन चक्रवर्ती की बहू है.
अनुपमा से मदालसा शर्मा को मिली पॉपुलैरिटी
एक्ट्रेस को सीरियल अनुपमा से काफी पॉपुलैरिटी मिली. वह इसमें काव्या का रोल निभाती थी, जो नेगिटिव थी और अनु की जिंदगी में परेशानियां लाती थी. हालांकि लीप के बाद एक्ट्रेस ने शो छोड़ने का फैसला किया. तबसे वह किसी दूसरे प्रोजेक्ट का हिस्सा नहीं बनी. अगर मदालसा रियालिटी शो में आती हैं, तो उन्हें देखना वाकई में दिलचस्प होगा.