Anupama: सीरियल अनुपमा में वनराज शाह का किरदार सुधांशु पांडे ने निभाया था. सुधांशु को इस किरदार ने खूब लोकप्रियता दिलाई और घर-घर में फेमस कर दिया. एक्टर ने शो को अचानक अलविदा कह दिया था. उनके शो छोड़ने के बाद भी फैंस सीरियल में उनकी वापसी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि उनकी वापसी अब संभव नहीं है. इस बीच सुधांशु ने एकता कपूर के शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में काम करने की इच्छा जताई है. आइए आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कहा.
क्योंकि सास भी कभी बहू थी में होगी वनराज की एंट्री?
क्योंकि सास भी कभी बहू थी 29 जुलाई पर शुरू होने वाला है. दर्शक शो को देखने के लिए काफी उत्सुक है. तुलसी विरानी और मिहिर के साथ-साथ शो में नये स्टार्स की भी एंट्री हुई है. टाइम्सन्यूज के साथ एक इंटरव्यू में सुधांशु पांडे ने शो का हिस्सा होने पर बात की. एक्टर ने शो के कास्ट की तारीफ की और इसे आइकॉनिक बताया. एक्टर ने कहा शो ने कई सितारे बनाए हैं और हम उनके बारे में जानते है और मुझे उनका हिस्सा बनने में कोई आपत्ति नहीं है. उन्होंने यह भी कहा कि वह ऐसी किसी चीज का हिस्सा बनना पसंद करेंगे.
अनुपमा में क्या दिखाया गया
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया गया कि राही डांस कंपटीशन से अपना ना वापस लेने की बात कहेगी, ख्याति उसे समझाती है कि पीछे हटने से कुछ नहीं होगा. मोटी बा उसे याद दिलाती है कि अनु उसकी सिर्फ मां नहीं है, बल्कि उसकी प्रतिद्वंद्वी है और उसे इतनी जल्दी हार नहीं माननी चाहिए. अनु और राही की टीम अपना रिहर्सल शुरू करती है. मोटी बा और ख्याति, राही के लिए पब्लिक सपोर्ट बटोरने के लिए कैंपेन चलाने का प्लान करती है. प्रेस कांफ्रेंस में राही से मीडिया वाले पूछते हैं कि उसे अपनी मां के सामने खड़े होने पर कैसा फील हो रहा.