23.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: रुपाली गांगुली को अपना दोस्त नहीं मानते अनुज, गौरव खन्ना ने कहा- वह रोती थी और इसीलिए…

Anupama: गौरव खन्ना ने सीरियल अनुपमा में अनुज की भूमिका निभाई थी. शो में गौरव की जोड़ी रुपाली गांगुली के साथ बनी थी. दोनों की केमेस्ट्री को दर्शकों को काफी एंजॉय किया. हालांकि अब अनुज शो का हिस्सा नहीं है. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि वह रुपाली को अपना दोस्त नहीं मानते.

Anupama: रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना और सुधांशु पांडे स्टारर सीरियल अनुपमा दर्शकों का फेवरेट शो हैं. हालांकि गौरव और सुधांशु ने शो को अलविदा कह दिया है और अब दोनों इसका हिस्सा नहीं है. गौरव ने अनुज और सुंधाशु ने वनराज का किरदार निभाया था. शो में तीनों को दर्शकों ने काफी पसंद किया. अनुज और अनुपमा की केमेस्ट्री तो शो में देखते ही बनती थी. अब अनुज के शो छोड़ने के बाद फैंस उन्हें काफी मिस करते हैं. इस बीच एक इंटरव्यू में गौरव ने बताया कि वह रुपाली गांगुली को अपना दोस्त नहीं मानते हैं.

गौरव खन्ना ने रुपाली गांगुली को लेकर बात की

गौरव खन्ना ने सिद्धार्थ कन्नन संग पॉडकास्ट में रुपाली गांगुली का तारीफ की और उन्हें एक शानदार को-स्टार बताया. एक्टर ने कहा कि उन्होंने रुपाली से बहुत कुछ सीखा है. गौरव ने कहा, “वह मेरी सबसे अच्छी को-स्टार्स में से एक हैं. मैं उनसे शुरुआती दौर में पूछता था कि आप ऐसे कैसे रोती हैं? टीवी में ना रोने के बहुत खतरे हैं. शुरू में मैं प्रभावित हुआ कि वह रोती थी और इसीलिए महिलाएं उससे और उस किरदार से जुड़ती थीं. वह अभी टीवी पर सबसे शानदार कलाकारों में से एक है और मुझे यकीन है कि उन्होंने स्टीरियोटाइप को ब्रेक किया है कि आपको लाइफ में कभी भी कभी भी आपकी लेवल का रोल मिल सकता है कोई भी उम्र में.”

गौरव खन्ना ने रुपाली गांगुली को अपना दोस्त नहीं माना

गौरव खन्ना ने इस इंटरव्यू में ही बताया कि वह रुपाली गांगुली को अपना दोस्त क्यों नहीं कह सकते. एक्टर ने बताया, ”मैं रुपाली को फ्रेंड नहीं बोलूंगा. रुपाली बहुत शानदार इंसान है और मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा है. फ्रेंड क्या होता है कि मैं कभी भी फोन कर दूं कि ये है… वह है. मैं वैसा किसी के साथ ऐसे टर्म पर नहीं हूं, ना रुपाली के साथ ना सुधांशु के साथ. वह एक बहुत अच्छे सिंगर है. ”

यहां पढ़ें- Box Office Report: 21वें दिन ढलने लगा ‘सिकंदर’ का जलवा, बॉक्स ऑफिस पर हिली नींव, जानिए टोटल कलेक्शन

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel