Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर “अनुपमा” सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सीरियल है. इसे फैंस का प्यार और सराहना मिल रही है. यह शो साल 2020 से चल रहा है और इसके जरिए हमें कई प्रतिष्ठित किरदार मिले हैं. इनमें से एक हैं अनुज कपाड़िया. गौरव खन्ना ने इस किरदार को बखूबी निभाया और इस किरदार में पूरी तरह रम गए. उन्होंने सीरियल में कमाल का काम किया है और लोग आज भी उन्हें पसंद करते हैं. जनरेशन लीप के बाद अनुज ने शो छोड़ दिया.
अनुज बनकर गौरव खन्ना ने मारी धांसू एंट्री
फैंस अनुज को फिर से अनुपमा में देखना चाहते हैं, लेकिन वह अभी आने के मूड में नहीं है, लेकिन स्टार परिवार रोमांस की बरसात के लिए उन्होंने फिर अनुज का लुक लिया और धमाकेदार एंट्री की. यही नहीं एक्टर ने अपनी बेटी राही और प्रेम की शादी भी करवाई. उन्होंने शाहरुख खान की फिल्म डॉन के थीम सॉन्ग “मुझे पहचान लो” पर परफॉर्म किया.
That's the hero entry, everybody!
— 𝒩𝒾𝓃𝒥𓂃🖊 (@OneHappyInsaan) July 14, 2025
King of romance back in his forte!
Who other than the one character that still stands as hope, a benchmark can host the show that shortlists SPA's most famous award category.#GauravKhanna #AnujKapadiapic.twitter.com/nd4Q07JrJk
गौरव खन्ना की एंट्री ने फैंस को किया इमोशनल
गौरव खन्ना ने यह कहते हुए एंट्री ली कि पूरी दुनिया जानना चाहती है कि अनुज कहां है और इसलिए वह यहां है. अभिनेता ने क्लासी सफेद शेरवानी पहनी हुई थी. अनुज के रूप में उनकी एंट्री ने फैंस को इमोशनल कर दिया. एक अन्य यूजर ने लिखा, “अनुज कपाड़िया की एंट्री देखना वाकई में जबरदस्त था, लेकिन चैनल से नाराज हूं, क्योंकि अनुपमा में उनकी कहानी अधूरी रह गई.”
An entrance worthy of both Anuj Kapadia & #GauravKhanna!
— Anna 🦦 (@LiseMaAn) July 13, 2025
As much as I loved it, I’m a little miffed that the channel brought him back in character for a channel special episode but left his story incomplete in #Anupamaa #AnujKapadia
One half of #MaAn pic.twitter.com/3uC1x6hEbt
स्टार परिवार रोमांस की बरसात के बारे में
स्टार परिवार रोमांस की बरसात की बात करें तो शो में ये रिश्ता क्या कहलाता है की समृद्धि शुक्ला और अभीरा-अरमान के रूप में रोहित पुरोहित थे. सचिन-सयाली के रूप में उड़ने की आशा के कंवर ढिल्लों और नेहा हरसोरा भी थे. अनुपमा से शिवम खजूरिया और अद्रिजा रॉय शो का हिस्सा थे. झनक के सितारे अर्जित तनेजा और रिया शर्मा और जादू तेरी नजर डायन का मौसम के कलाकार ख़ुशी दुबे और जैन इबाद खान भी मौजूद थे.