Anupama: रूपाली गांगुली अभिनीत ‘अनुपमा’ में गौरव खन्ना की वापसी कब होगी, ये फैंस जानना चाहते है. सीरियल में अनुपमा और अनुज कपाड़िया की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आई थी. यही वजह है कि गौरव के शो छोड़ने के बाद भी दर्शक उनकी वापसी की उम्मीद लगाए बैठे है. अक्सर गौरव से उनकी वापसी को लेकर सवाल पूछे जाते हैं. एक बार फिर से एक्टर ने राजन शाही के शो में दोबारा लौटने पर बात की. उन्होंने जो कहा, वह आपको बताते हैं.
गौरव खन्ना अब नजर आएंगे इस शो में
अनुज कपाड़िया यानी गौरव खन्ना स्टार परिवार रोमांस की बरसात में नजर आएंगे. इस शो में वह बतौर होस्ट की भूमिका में दिखेंगे. इंडिया फोरम से बातचीत में गौरव ने अनुज के रूप में शो होस्ट करने पर बात की. उन्होंने कहा कि अनुज के रूप में वापस आना अच्छा है और चैनल चाहता था कि वह रोमांस की बरसात को होस्ट करें क्योंकि अनुज टीवी केसबसे रोमांटिक किरदार में से एक है. वह अनुज के जरिए रोमांस वापस लाना चाहते थे. गौरव ने ये भी बताया कि शूटिंग करते वक्त उन्हें एक्टर्स के साथ काफी मजा आया.
गौरव खन्ना बोले- जो अनुज को फिर से…
गौरव खन्ना ने आगे कहा कि उन्हें शो को होस्ट करने में काफी मजा आया. गौरव ने कहा, ”यह प्रस्तुति उन सभी के लिए है जो अनुज को फिर से देखने का इंतजार कर रहे हैं. मुझे बहुत मजा आया और मुझे उम्मीद है कि फैंस भी इसे उतना ही पसंद करेंगे.” स्टार परिवार रोमांस की बरसात में ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम अभीरा और अरमान भी नजर आएंगे. इसके अलावा अनुपमा फेम प्रेम और राही भी इसका हिस्सा होंगे. झनक, जादू तेरी नजर, उड़ने की आशा की भी टीम इसमें नजर आएंगे.
यह भी पढ़ें– Son Of Sardaar 2: मुकुल देव को याद कर छलका विंदू दारा सिंह का दर्द, कहा- सेट पर आप फील कर सकते थे…