Anupama: अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में नया ट्विस्ट आने वाला है. सीरियल में दिखाया जाएगा कि राही अनाथालय जाती है. वहां पहुंचकर राही काफी इमोशनल हो जाती है. राही अपने पिता अनुज को याद करती है और उनके नाम का एक खास ब्रेसलेट बनाने का फैसला करती है. परी कहती है वह ये ब्रेसलेट उसके लिए बनाएगी. दूसरी तरफ अनुपमा, मनोहर के साथ अनाथालय जाती है. अनु देखती है कि इतने सालों में वह जगह काफी बदल गया है. उसी वक्त राही को एक बेचैनी फील होती है और वह परी से चलने के लिए कहती है. हालांकि अनु और राही एक-दूसरे से वहां पर मिल नहीं पाते.
क्या जिंदा है अनुज?
अनुपमा से मुरली मिलता है और उसे बताता है कि राही भी अनाथालय आई थी. ये सुनकर अनु की आंखों में आंसू आ जाते हैं. मुरली उसे बताता है कि राही ने अनाथालय के लिए पांच लाख रुपये दान किए है. अनु खुश हो जाती है कि राही वहां पर आई थी. मुरली, राही की तारीफ करता है कि राही अपने पिता के जैसी ही है. मुरली ये भी बताता है कि अनुज का रिश्ता अनाथालय से कभी नहीं टूटा क्योंकि अनुज कपाड़िया के ट्रस्ट से हर साल आर्थिक मदद उन तक पहुंचती है. अनु का दिल भर जाता है और उसे इस बात की खुशी होती है.
अनुज को याद कर इमोशनल होगी अनुपमा
अनुपमा सोचती है कि अनुज इस जगह के लिए आज भी योगदान दे रहे है जो कभी उनके लिए बहुत जरूरी है. अनु को लगता है कि इस ट्रस्ट के बारे में उसे पता नहीं है और वह ये भी नहीं जानती कि इसे मैनेज कौन कर रहा है. उसे एक इमोशनल जुड़ाव फील होता है कि अनुज अभी भी उसके साथ किसी ना किसी तरीके से है. अनु को लगता है कि ये एक संयोग है कि राही और वह एक ही दिन इस जगह पर थे. उसे लगता है कि अनुज की ये इच्छा है वह और राही हमेशा साथ रहें.