24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Maha Twists: राही को इस वजह से आएगा पैनिक अटैक, बा-बापूजी ने हाथ जोड़कर अनु से मांगी माफी

Anupama Maha Twists: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा के आने वाले एपिसोड में दर्शकों को कई बेहतरीन ट्विस्ट और टर्न देखने को मिलेंगे. जहां अनु को अहमदाबाद में देखकर राही को पैनिक अटैक आ जाता है. हालांकि प्रेम उसे समझाता है कि सबकुछ सही होगा.

Anupama Maha Twists: स्टारप्लस का शो अनुपमा अपनी बेहतरीन कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रही है. शो के लेटेस्ट ट्रेक में देखने को मिला कि अनु अहमदाबाद में हैं, वह शाह निवास पहुंच गई हैं. हालांकि शुरुआत में वह घर में प्रवेश करने से बचती है, लेकिन बापूजी, अंश, तोषु, किंजल लौटने की विनती करते हैं. बापूजी हाथ जोड़कर और आंखों में आंसू भरकर अनु को शाह निवास में प्रवेश करने के लिए मना लेते हैं.

बा अनुपमा को प्यार से घर में बुलाती है

अनुपमा इतना प्यार देखकर इमोशनल हो जाती है. तभी बा उसे घर में आरती और पूजा करने के लिए कहती है. अंश, एक लाड़ला पोता होने के नाते, अनु से आग्रह करता है कि वह भगवान की पूजा करने का काम संभाले. बा उसे प्रतियोगिता जीतने का आशीर्वाद देती हैं. हालांकि अनु के शाह परिवार में दोबारा एंट्री करने से ख्याति क्रोधित हो जाती है. यहां तक कि वसुंधरा भी शाह परिवार के बारे में बुरा-भला कहती है.

अनुपमा के अहमदाबाद आने से राही को आता है पैनिक अटैक

अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दर्शक देखेंगे कि शाह हाउस में अनु की मौजूदगी से राही बहुत परेशान हो जाती है. उसे लगता है कि उसकी मां की वजह से एक बार फिर सब कुछ बर्बाद हो जाएगा. प्रेम से अपनी चिंता साझा करते हुए उसे पैनिक अटैक आ जाता है. प्रेम राही को शांत करने में मदद करता है. वह उसे समझाता है कि अनु की वजह से कुछ भी गलत नहीं होगा. वह उसे गले लगाता है और उसे विश्वास दिलाता है कि वह हमेशा उसके साथ रहेगा.

अंश और प्रार्थना शादी करना चाहते हैं

अंश और प्रार्थना शादी करना चाहते हैं. अब राही को चिंता है कि अगर अनुपमा ने दोनों का साथ दिया, तो कोठारी परिवार इसे कैंसिल कर देगा. हालांकि, प्रेम का मानना कुछ और है. वह कहता है कि कुछ भी गलत नहीं होगा. गौतम से तलाक के बाद, प्रार्थना ने अंश के साथ घर बसाने का फैसला किया है. आने वाले एपिसोड्स में हम देखेंगे कि अंश, अनु पर जोर देगा कि वह प्रार्थना से उसकी शादी होने तक अहमदाबाद में ही रहे.

यह भी पढ़ें- Kingdom Flop Or Hit: विजय देवरकोंडा की फिल्म का पहला रिव्यू आया सामने, जानें किंगडम हिट हुई या मिस, मिले इतने स्टार्स

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel