Anupama: सीरियल अनुपमा में कई सारे नये टर्न आए जिसने कहानी को नया मोड़ दे दिया. सीरियल में दिखाया जा रहा है कि आर्यन की मौत के बाद ख्याति, राही से काफी नाराज रहती है. वह बात-बात पर उसपर गुस्सा हो जाती है और नाराजगी जताती है. जबकि माही के लिए उसके दिल में बहुत सारा प्यार है. पराग, राही का साथ देता है और उसे अपने सपने को पूरा करने के लिए कहता है. वह उसे डांस सीखने के लिए मुंबई प्रेम के साथ भेजता है. दूसरी तरफ अनुपमा मुंबई में अपनी जिंदगी काफी मुश्किलों में बिता रही है. इस बीच कहा जा रहा है कि गौरव खन्ना यानी अनुज कपाड़िया फिर से शो में आने वाले हैं.
अनुपमा में फिर से वापस आएंगे गौरव खन्ना?
शो अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनुपमा के साथ मुंबई में कुछ अच्छा नहीं हो रहा. वह नयी जॉब के लिए मनोहर के डांस अकेडमी में जाती है. दूसरी तरफ फैंस दिल थाम कर अनुज की वापसी का शो में इंतजार कर रहे हैं. गौरव के शो से जाने के बाद फैंस का दिल टूट गया था क्योंकि अनु संग अनुज की जोड़ी दर्शकों को काफी पसंद आती थी. लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मेकर्स अनुज को फिर से वापस लाने का प्लान कर रहे हैं. शो में फैंस एक बड़ा ट्विस्ट देखेंगे. हालांकि गौरव ने पहले कहा था कि जब प्रोडक्शन हाउस उन्हें बुलाएगा तब वह अनुज के रूप में वापसी के लिए तैयार हैं. दूसरी तरफ फैंस अनुज और अनुपमा का वीडियो सोशल मीडिया पर लगातार शेयर कर रहे हैं.
Chhoti chhoti baaton ki hain yaadein badi..
— RupaliSheth (@rupali_sheth3) June 13, 2025
Bhuley nahi.. beeti huyi ek chhoti ghadi..
Miss them and how🥹🙈😭them and no one else. Thankful for the memories🙏🏻🥹
MAAN FOREVER ❤️🧿#MaAn #Anupamaa #AnujKapadia #RupaliGanguly #GauravKhanna pic.twitter.com/eusGOPQdEc
राही पर उतरेगा ख्याति का गुस्सा
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि माही, ख्याति को राही के खिलाफ भड़काती है. जिसके बाद ख्याति उसे घर के कामों की अनदेखी करने पर डांटती है. पराग उसे समझाता है, लेकिन ख्याति कुछ नहीं सुनती. ख्याति, राही से कहती है कि वह पूरे परिवार को अपने आगे-पीछे घुमा रही है. पराग उससे कहता है कि वह उससे कितना खराब व्यवहार कर रही है. दोनों में बहस होती रहती है, तभी मोटी बा आ जाती है. मोटी बा ख्याति को डांटती है कि वह राही के साथ गलत कर रही है.
यह भी पढ़ें– Laughter Chefs Season 2: फिनाले एपिसोड से पहले इस स्टार की होगी एंट्री, मेकर्स लगाएंगे शो में नया तड़का