Anupama: सीरियल अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि सरिता को लगता है कि प्रतियोगिता से उनकी टीम बाहर हो जाएगी. रीता उसे डांटती है और अच्छा सोचने के लिए कहती है. अनुपमा की टीम को एक जज काफी बुरा भला कहता है. वह जज कहता है कि उसकी टीम की महिलाओं को किचन में ही रहना चाहिए. हालांकि बाकी दो जज उनकी टीम को अगले राउंड के लिए क्वालिफाई करने का फैसला करते हैं. अनु की टीम काफी खुश हो जाती है. अनु अपनी टीम से कहती है कि वह लोग पुरानी गलती नहीं दोहराएंगे और मजबूत बनकर वापसी करेंगे.
अनुपमा के सामने आएगा ये नाम
अनुपमा जजेस से वादा करती है कि वह आगे बढ़ने के लिए बहुत मेहनत करेगी. इस बीच मालती देवी के साथ उसके संबंधों को लेकर पूछ जाता है. अनुपमा ये सुनकर काफी असहज हो जाती है और जवाब नहीं दे पाती. उसकी चुप्पी से प्रीत काफी परेशान हो जाती है और वह इस बारे में उससे बात करने का सोचती है. चॉल में अनु का स्वागत सारी महिलाएं करती है. जश्न के बीच प्रीत उससे उसके अतीत के बारे में पूछती है. भारती उसे अनु पर दवाब नहीं बनाने के लिए कहती है. अनु कहती है वह अपने अतीत को स्वीकार कर चुकी है और आगे बढ़ चुकी है.
प्रार्थना को सताएगा ये डर
दूसरी तरफ प्रार्थना अपने अजन्मे बच्चे को लेकर काफी परेशान होती है. वह लीला को अपने पास रहने के लिए कहती है. लीला उससे कहती है कि वह एक मुश्किल स्थिति में है. बाबूजी लीला से कहते है कि क्या उसका बिहेवियर इस बात से उपजा है कि प्रार्थना इस परिवार की सदस्य नहीं है. बापूजी उसे याद दिलाते है कि अंश, प्रार्थना से प्यार करता है और कोई भी फैसला लेने से पहले उसे इस बारे में सोच लेना चाहिए. बा उनकी बातों पर ज्यादा ध्यान नहीं देती.
यह भी पढ़ें–Maalik Movie: राजकुमार की ‘मालिक’ को लेकर करीना कपूर का रिएक्शन वायरल, सिर्फ 3 शब्दों में कही ये बात