Anupama New Entry: रुपाली गांगुली और अद्रिजा रॉय स्टारर सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु को पवार हाउस में खाना परोसने कहा जाता है. वह प्रेम और अनिल की नजरों से बचने की कोशिश करती है. प्रेम जैसे ही खाना खाता है, उसे स्वाद जाना पहचाना लगता है. दूसरी तरफ राही और पराग, मनोहर से मिलते हैं. इस दौरान मनोहर उससे पूछते है कि क्या वह अपनी खुद का डांस अकेडमी खोलना चाहती है. वह इसके लिए हां कहती है. मनोहर उसे शास्त्रीय नृत्य में प्रशिक्षित करने का ऑफर देता है. लेटेस्ट ट्रैक की बीच शो में अब एक और नयी एंट्री होगी.
अनुपमा में होगी नयी एंट्री
कुछ दिन पहले ही राजन शाही के शो अनुपमा में नये किरदार मनोहर पंडित की एंट्री हुई है. अब शो में भारती के एक्स हसबैंड की एंट्री हो रही है. अनु को समझ नहीं आएगा कि वह इस नयी प्रॉब्लम को कैसे हैंडल करे. अनु को पहले ही कई सारी दिक्कतों का सामना मुंबई में करना पड़ रहा है. अब भारती के एक्स हसबैंड की वजह से उसकी जिंदगी में नयी दिक्कतें आएंगी. क्या अनु, भारती का साथ देकर उसकी मदद करेगी. आने वाले एपिसोड में कई बड़े ट्विस्ट आएंगे.
अनुपमा से मिलेगा प्रेम
वहीं, अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु, सुनीता से कहेगी कि उसे जाना है. सुनीता उसे पैसे लेकर जाने के लिए कहती है. अनु उसे ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए कहती है. सुनीता जोर देती है कि वह पैसे लेकर ही जाए. तभी प्रेम उसे एक आईने में देख लाता है. अनु वहां से जाने के लिए निकलती है और काफी भावुक हो जाती है. वह सोचती है कि अच्छा है कि प्रेम ने उसके खाने का स्वाद नहीं पहचाना और उसके बच्चे ठीक से है. वह जाने लगती है तभी उसके हाथ से पैसे गिर जाते हैं. वह उन्हें उठाने के लिए नीचे झुकती है और प्रेम को अपने सामने पाती है. अनु उठकर वहां से भागने लग जाती है. प्रेम उससे बात करने की कोशिश करता है.