Anupama serial upcoming twist: रूपाली गांगुली स्टारर सीरियल अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि अनु अहमदाबाद जाती है. अनु का स्वागत करने के लिए बाबूजी काफी इमोशनल हो जाते हैं. हालांकि अनु के मन में एक अजीब से बेचैनी होती है और इस वजह से वह मंदिर चली जाती है. वहां पर उसकी मुलाकात राही से होती है. राही अपनी मां से बहुत बदतमीजी से बात करती है. अनु अपनी बेटी को करारार जवाब देती है. इन दिनों शो का ट्रैक काफी दिलचस्प हो गया है. आने वाले एपिसोड को लेकर प्रेम यानी शिवम खजूरिया ने चुप्पी तोड़ी है.
शिवम खजूरिया ने अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट से हटाया पर्दा
शिवम खजूरिया ने अनुपमा के अपकमिंग ट्विस्ट को लेकर फिल्मीबीट से बात करते हुए कहा, ये ट्विस्ट में हाई वोल्टेज ड्रामा, हार्टब्रेक और ऐसे पलों का वादा करता है जो दर्शकों को अपनी सीटों से बांधे रखेंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रेम और राही के बीच इमोशनल फॉलआउट दिखाया जाएगा. ऐसा लग रहा है कि मेकर्स कुछ मजेदार ट्रैक प्लान कर रहे हैं.
अनु और राही का होगा आमना-सामना
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जा रहा है कि अनु और राही के बीच डांस का फेस-ऑफ देखने को मिलेगा. फिनाले में मां-बेटी के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी. हालांकि राही अपनी मां से काफी नाराज है, लेकिन वह अनु को हराने के लिए सबकुछ करेगी. अनु और उसकी टीम अहमदाबाद डांस कंपीटीशन के लिए पहुंच चुकी है. अनु ने अपनी टीम से वादा किया है कि वह अच्छा परफॉर्म करेगी. जिसके बाद अनु और राही की मुलाकात मंदिर में होती है. राही से वह मंदिर में ढ़ग से रहने के लिए कहती है. दूसरी ओर पराग, राही की जीत के लिए उसके लिए कैंपेन प्लान कर रहा है.