23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Promo: अनुपमा ने फाइनली राही को दिया मुंहतोड़ जवाब, बोली- अनुज तुम्हारे पिता से पहले मेरे…

Anupama Promo: स्टारप्लस का शो अनुपमा अपने जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से दर्शकों को बांधे रखता है. शो का एक धांसू प्रोमो जारी हुआ है, जिसमें अनु राही को करारा जवाब देती है. वह कहती है कि अनुज उसका पिता होने से पहले उसका पति था. वह उसे डांस प्रतियोगिता में हराने का भी वादा करती है.

Anupama Promo: स्टार प्लस का शो ‘अनुपमा’ अपनी दमदार कहानी से दर्शकों को खूब एंटरटेन कर रहा है. शो के लेटेस्ट ट्रैक में ‘ताल से ताल’ डांस प्रतियोगिता हो रही है. जिसमें राही सेमीफाइनल में अनुपमा को हरा देती है. अनु हार के बाद और अपने परिवार वालों को देखकर टूट जाती है. इधर उसकी टीम भी खासकर प्रीत, खुद को ठगा हुआ महसूस करते हैं और उससे नाता तोड़ लेते हैं.

अनुपमा की डांस प्रतियोगिता में होती है वाइल्डकार्ड एंट्री

एक चौंकाने वाले मोड़ में, प्रीत अनुपमा को घर से बाहर निकाल देती है, जिससे वह असहाय होकर सड़क पर आ जाती है. शुक्र है कि मनोहर उसकी मदद के लिए आता है और उसे घर ले जाता है. जब अनुपमा को कुछ समझ नहीं आ रहा होता है, तब प्रतियोगिता के फाइनल में उसे वाइल्डकार्ड एंट्री मिल जाती है, जिससे उसके जीवन में उम्मीद की एक किरण लौट आती है.

अनुपमा का नया प्रोमो आउट

अनुपमा के मेकर्स ने अब एक प्रोमो जारी किया है, जिसमें अनु और राही के बीच एक मंदिर में एक दूसरे से भिड़ते हैं. प्रोमो की शुरुआत अनु के मनोहर और उसकी टीम के साथ फिनाले से पहले पूजा-अर्चना करने एक मंदिर पहुंचने से होती है. उन्हें इस बात का अंदाजा नहीं होता कि राही और कोठारी परिवार भी उसी जगह मौजूद हैं. अनुपमा जब भगवान के लिए प्रसाद लेकर मूर्ति की ओर बढ़ रही होती है, तभी राही गलती से उससे टकरा जाती है. टक्कर लगने से राही गिर जाती है और अनुपमा तुरंत माफी मांगती है.

राही के पास आ जाती है अनुपमा की चुनरी

एक आश्चर्यजनक मोड़ में, अनुपमा की ओर से ओढ़ी गई चुनरी राही के सिर पर गिर जाती है. इस घटना से दोनों शॉक्ड रह जाते हैं. यह देख रहे पुजारी उन्हें चुनरी को भगवान कृष्ण का आशीर्वाद मानने के लिए कहते हैं. हालांकि, राही उसे लेने से इनकार कर देती है और उसे अपने सिर से उतार देती है. जैसे ही वह उसे फेंकने वाली होती है, अनुपमा उसे रोक देती है और उसे पवित्र स्थान पर शांति बनाए रखने के लिए कहती है.

अनुपमा राही को देती है करारा जवाब

राही, अनुपमा से दूरी बनाते हुए कहती है कि उसका उससे कोई रिश्ता नहीं है और वह सिर्फ अनुज कपाड़िया को ही अपना पिता मानती है. फिर वह अनुपमा को प्रतियोगिता में हारने के लिए तैयार रहने की चेतावनी देती है. अनुपमा अपने मजबूत और दृढ़ स्वभाव में लौट आती है. वह चुप नहीं रहती और राही पर उंगली उठाती है. वह राही को याद दिलाती है कि अनुज राही के पिता बनने से पहले ही उसका पति था. वह आगे कहती है कि अगर राही का पूरा परिवार उसकी टीम में शामिल हो भी जाए, तो भी उन पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

यह भी पढ़ें- War 2 का हिस्सा नहीं बनने पर वाणी कपूर ने तोड़ी चुप्पी, कहा- अगर टाइगर श्रॉफ सीक्वल का हिस्सा होते तो मैं…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel