Anupama: सीरियल अनुपमा के नये प्रोमो को देखकर फैंस चौंक गए. प्रोमो में अनु मुंबई की सड़कों पर धक्के खाती दिखी. वह लोकल ट्रेन में अकेले सफर करती दिखी. ऐसा लग रहा है कि उसने अपने परिवार को पीछे छोड़ दिया है. हालांकि उसे राही की याद आती है और वह इमोशनल हो जाती है. कहा जा रहा है कि सीरियल में लीप आएगा, जिसके बाद कहानी काफी दिलचस्प और मजेदार हो जाएगी. इस बीच राघव का किरदार निभाने वाले मनीष गोयल ने शो को अलविदा कह दिया है.
मनीष गोयल ने अनुपमा को कहा अलविदा
राजन शाही के शो अनुपमा में कुछ समय पहले ही मनीष गोयल की एंट्री हुई थी. मनीष की एंट्री को फैंस ने अनुज के किरादर से जोड़ दिया था. दर्शकों को लगा था कि अनुज की जगह वह ले रहे हैं. हालांकि अब राघव भी शो को अलिवदा कह रहे हैं. दरअसल, उन्होंने एक क्रिटिप्क पोस्ट शेयर किया है. उन्होंने अपने इंस्टा स्टोरी पर लिखा, कुछ गुड बाय यादगार और कीमती होती है. थैंक्यू गॉड हर चीज के लिए. इस पोस्ट के बाद उनके शो छोड़ने के कयास तेज हो गए है. फिलहाल मेकर्स और ना ही एक्टर ने इसे कंफर्म किया है.
अंश को किडनैप करेगा गौतम
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि पारग, गायत्री के सामने इमोशनल होता है. वह कहता है कि उसने अपनी बेटी प्रार्थना की बात कभी नहीं सुनी. उसकी बातें ख्याति सुन लेती है. अनु, प्रार्थना के बारे में सोचकर दुखी होती है. वह राघव से कहती है कि वह अलगाव का कभी सपोर्ट नहीं करती, लेकिन प्रार्थना के सिचुएशन में तलाक ही एकमात्र ऑप्शन है. राही और प्रेम, प्रार्थना का साथ देने की बात कहते हैं. वह डिसाइड करते हैं कि वह दोनों उसका सपोर्ट करेंगे. दूसरी तरफ गौतम तलाक रोकने की कोशिश करता है. वह अनु को बर्बाद करने की कसम खाता है और अंश को किडनैप कर लेता है.
यह भी पढ़ें– Bhool Chuk Maaf X Review: राजकुमार राव की ‘भूल चूक माफ ‘ फ्लॉप या हिट? ट्विटर पर मचा रिव्यू का तूफान