Anupama: अनुपमा के आज रात के एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनु शादी के बाद एक औरत के त्याग को लेकर बात करती है. अनु कहती है कि कैसे शादी के बात औरतों की जिम्मेदारी कभी खत्म नहीं होती. वह कहती है कि यहां तक कि एक लड़की को शादी के बाद अपने मायके आने के लिए भी ससुराल वालों की परमिशन लेनी पड़ती है. ख्याति उसकी बातों में हामी भरती है. ख्याति कहती है कि पराग से शादी करने के बाद उसे अपने करियर को पीछे छोड़ना पड़ा. ख्याति कहती है कि मोटी बा ने उसे काम करने से रोका.
राजा को थप्पड़ मारेगी मोटी बा
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि प्रेम कहता है कि कोठारी परिवार में बहुओं के साथ-साथ बेटियों की आजादी पर भी प्रतिबंध है. वह कहता है कि प्रार्थना बिजनेस में काफी अच्छी है, लेकिन उसे काम करने की छूट नहीं मिली, क्योंकि वह एक बेटी थी. उसकी इच्छा जाने बिना ही उसकी शादी करा दी गई. राजा, मोटी बा को जिम्मेदार मानता है और कहता है कि राही और प्रेम को अपने सपने पूरे करना का हक है. गुस्से में मोटी बा राजा को थप्पड़ मार देती है. वह अनुपमा पर उसके परिवार को तोड़ने का आरोप लगाती है.
प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: पुरानी फिल्मों का नया जादू: क्यों री-रिलीज हो रही हैं हिट और दर्शकों को क्यों भा रही हैं?
क्या राघव है अनुज का हत्यारा
प्रेम और राही कोठारी परिवार छोड़कर जाने का फैसला करते हैं. मोटी बा राही से कहती है कि वह प्रेम को समझाए. राही कहती है कि वह एक बहू की जिम्मेदारियों को सीखने के लिए उत्सुक थी, लेकिन वह कभी उसे मौका नहीं देती. वह कहती है कि वह अपने पति का साथ देगी. मोटी बा कहती है कि अगर वह लोग चले गए तो वह मर जाएगी. वहीं, अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि अनुपमा, राघव और अनुज के बीच क्या रिश्ता है, इसका पता करने की कोशिश करती है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राघव, अनुज की हत्या करने की वजह से जेल में है. क्या अपने पति के हत्यारे को माफ कर पाएगी अनु.