Anupama: सीरियल अनुपमा इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में दूसरे नंबर पर था. शो में बड़ा ट्विस्ट तब आया, जब अनु अपने परिवार वालों को पीछे छोड़ कर अकेले मुंबई चली गई. वहां पर उसने अपनी जिंदगी की नयी शुरुआत की. हालांकि जल्द ही वह अपनी बेटी राही से मिलने वाली है, लेकिन इस मुलाकात की दोनों ने उम्मीद नहीं की थी. राही का किरदार शो में अद्रिजा रॉय निभा रही है. अद्रिजा ने सीरियल में अलीशा परवीन को रिप्लेस किया था. एक इंटरव्यू में अद्रिजा ने शो से जुड़े विवादों पर खुलकर बात की.
अनुपमा से जुड़े विवाद पर बोली राही- मैंने हमेशा अपने काम…
रूपाली गांगुली की ऑन-स्क्रीन बेटी अद्रिजा रॉय कई शोज का हिस्सा रह चुकी है, जिसमें बंगाली शोज भी शामिल है. पिंकविला से बातचीत में एक्ट्रेस ने अनुपमा सीरियल से जुड़े कंट्रोवर्सी को लेकर कहा, हर सेट में उतार-चढ़ाव आते हैं – यह एक परिवार की तरह है, है ना? कभी-कभी टाइट शेड्यूल की वजह से गलतफहमियां या स्ट्रेस हो सकता है, लेकिन मेरे लिए पर्सनली कुछ भी बड़ा या विवादास्पद नहीं हुआ. मैंने हमेशा अपने काम पर ध्यान दिया और फालूत की बातों से दूर रहती हूं. मेरा अब तक का सफर सीखने और ग्रो करने में रहा है.”
रूपाली गांगुली संग बॉन्ड को लेकर राही ने क्या कहा?
रूपाली गांगुली संग अपने बॉन्ड को लेकर अद्रिजा रॉय ने कहा, वो सच में एक अनमोल रत्न हैं. वो मेरे अपने जैसी हैं. डे वन से उन्होंने मुझे वेलकम फील कराया है. उनमें कोई ईगो नहीं है, कोई सीनियर-जूनियर वाला भाव नहीं, सिर्फ प्यार और मार्गदर्शन है. समय के साथ हमारा बॉन्ड मजबूत हुआ है. हम साथ हंसते हैं और बात करते हैं. हम दोनों एक-दूसरे से सारी बातें शेयर भी करते हैं. मैं खुद को खुशकिस्मत मानती हूं कि वो मेरे साथ हैं, एक को-एक्टर के तौर पर भी और एक दोस्त के रूप में भी.
यह भी पढ़ें- Anupama: क्या जिंदा है अनुज? इतने सालों बाद अनुपमा के सामने आया चौंकाने वाला सच, राही इस बात से है अनजान