23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: रूपाली गांगुली ने छोड़ा सीरियल! बोली- नहीं समझ पाई कि मुझे रिप्लेस किया…

स्टार प्लस का पॉपुलर सीरियल अनुपमा दर्शकों को काफी ज्यादा एंटरटेन करता है. शो में अभी अनुपमा अमेरिका में अपने सपने को पूरा कर रही हैं. वहीं अनुज भी अपनी बेटी के साथ हैं. अब एक शॉकिंग खबर आई है, जी हां कहा जा रहा है कि रूपाली गांगुली ने शो छोड़ दिया है.

रूपाली गांगुली और गौरव खन्ना का शो अनुपमा टीआरपी चार्ट पर शानदार प्रदर्शन कर रहा है. तमाम उतार-चढ़ावों ने दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखा है. शो में रूपाली गांगुली मुख्य किरदार अनुपमा का किरदार निभाती हैं. गौरव खन्ना ने अनुज कपाड़िया का किरदार निभाया है, जो अब उनके एक्स हसबेंड हैं. अनु और अनुज को मान कहकर बुलाने वाले फैंस उन्हें तलाक लेते देख टूट गए थे. लीप के बाद, हम देखते हैं कि अनु अमेरिका में है, जबकि अनुज बेटी आध्या की देखभाल कर रहा है. नियति अपना खेल खेलेगी और किसी तरह अनु और अनुज एक साथ आ जाएंगे. हालांकि अब इसी बीच खबरें आ रही हैं कि रूपाली गांगुली जल्द ही सीरियल को अलविदा कह सकती है. इस बात ने फैंस का दिल बुरी तरह तौड़ दिया है. आइये जानते हैं, इसके पीछे की वजह…

Also Read: Anupama: अनुपमा के ससुर यानी बापूजी ने शो को कहा अलविदा, बोले- अगर मुझे अगले कुछ दिनों में…
Also Read: Anupama छोड़ने की खबरों के बीच रूपाली गांगुली ने PM मोदी की तारीफ में कही बड़ी बात, बोलीं- गर्व है मैं उनके…

रूपाली गांगुली को मेकर्स कर रहे हैं रिप्लेस

रूपाली गांगुली टेलीविजन पर एक सुपरस्टार हैं और इन दिनों वह अनुपमा में जबरदस्त एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. राजन शाही का शो सभी उम्र के लोगों के बीच पसंदीदा में से एक बन गया है. रूपाली की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. बीते दिनों अभिनेत्री ने एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर किया था. जिसे देखकर ऐसा लगा कि वह किसी को टार्गेट कर रही हैं और कुछ बताना चाहती है. इस पोस्ट ने फैंस के मन में कई सवाल खड़े कर दिए. रूपाली ने लिखा, ”मैं इतनी विनम्र हूं कि मुझे पता है कि मुझे रिप्लेस किया जा सकता है. यह जानने के लिए काफी समझदार हूं कि मेरे जैसा कोई और नहीं है.”

Also Read: Anupama की गिरती टीआरपी पर शो के प्रोड्यूसर राजन शाही ने तोड़ी चुप्पी, कहा- समर की मौत से पहले उन्होंने…

रूपाली गांगुली ने किया ये पोस्ट

रूपाली ने पहले एक इंटरव्यू में कहा था, ”यह अनुपमा की वजह से है कि मुझे दर्शकों से इतनी तारीफ मिली है. फैंस को अनुज और अनुपमा की केमिस्ट्री काफी पसंद आई है, जब से अनुपमा प्रसारित हुआ है तब से यह टीआरपी चार्ट पर नंबर वन बनी हुई है. जब मैं फैंस को यह कहते हुए सुनती हूं कि हम रहे या ना रहें, अनुपमा चलते रहें, तो मैं धन्य महसूस करता हूं. बता कें कि रूपाली ‘साराभाई बनाम साराभाई’, ‘संजीवनी’ और ‘कहानी घर घर की’ जैसे कई सफल शो का हिस्सा रही हैं. वह ‘बिग बॉस 1’, ‘फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 2’, ‘परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी’, और ‘रविवार विद स्टार परिवार’ जैसे रियलिटी शो का भी हिस्सा रही हैं.

Also Read: Anupama: इश्कबाज अभिनेत्री दिशी दुग्गल की शो में होगी एंट्री, अमेरिका में अनुपमा-अनुज को लाएगी करीब

लीप के साथ हटा दिए गए ये सभी कलाकार

बता दें कि सीरियल अनुपमा में हाल ही में लीप आया है. जिसके बाद कई नए किरदार की सीरियल में एंट्री हुई है. हालांकि कई ने शो को अलविदा भी कह दिया है. छोटी अनु का किरदार हटाया जा चुका है. उनकी जगह नई एक्ट्रेस ऑरा भटनाकर ने ली है. कांताबेन का किरदार भी खत्म हो चुका है. यहां तक कि तोषू और किंजल भी न के बराबर सीरियल में दिखाई देते हैं. पाखी का रोल निभाने वाली मुस्कान बामने भी जा चुकी हैं. उन्हें चांदनी भगवानानी ने रिप्लेस किया है. एक और कैरेक्टर आया है, जो अनुज की मंगेतर का रोल निभा रही है. ऐसे में अब क्या मेकर्स सीरियल की लीड को बदलने की सोच रहे हैं या फिर ये किसी और बात का इशारा है. ये तो आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.

अनुज कपाड़िया ने तय की अपनी शादी की तारीख

अनुपमा के नवीनतम एपिसोड में, हम देखते हैं कि अनुज की सगाई सुकृति खंडपाल द्वारा अभिनीत श्रुति से हो गई है. अनुपमा के चले जाने पर श्रुति ने अनुज को आध्या की देखभाल करने में मदद की. एपिसोड में, हम देखते हैं कि श्रुति अनुज से उनकी होने वाली शादी के बारे में पूछती है. श्रुति गलती से अनुज के सामने शादी के बारे में पूछते हुए अपनी मां द्वारा भेजा गया वॉयस नोट चला देती है. फिर वह माफी मांगते हुए कहती है कि उसके माता-पिता उनके बड़े दिन के बारे में जानने के लिए बेताब हैं. इस पर अनुज कहते हैं कि वे दो महीने बाद मुंबई वापस आकर शादी की रस्में निभा सकते हैं. फिलहाल ये सभी किसी न किसी वजह से अमेरिका में हैं.

Also Read: Anupama: अनुपमा के ससुर यानी बापूजी ने शो को कहा अलविदा, बोले- अगर मुझे अगले कुछ दिनों में…

इस शख्स की वजह से फिर मिलेंगे अनु-अनुज?

इस बीच, अनुपमा अमेरिका के एक रेस्टोरेंट में काम कर रही है. बताया जा रहा है कि इस रेस्टोरेंट का मालिक अनुज कपाड़िया के जैविक पिता हैं. इससे पहले, हमने देखा कि अनुपमा अपने रास्ते से हट गई और अनुज को उसकी मां मालती देवी से मिलाने के लिए सब कुछ किया. अब क्या अनुज के जैविक पिता उसके और अनुज कपाड़िया के पुनर्मिलन का कारण बनेंगे? एक संभावना है लेकिन आप कभी नहीं जानते. अनु और अनुज की बेटी आध्या नहीं चाहती कि उसके पिता उसकी मां के आसपास रहें. आध्या उर्फ ​​छोटी अनु अभी भी लीप से पहले हुए हादसे से सदमे में है और इसलिए अनु और अनुज को दूर रखना चाहती है. बताया जा रहा है कि आध्या भी अनुज और श्रुति पर जल्द से जल्द शादी करने का दबाव बनाएगी.

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel