Anupama: सीरियल अनुपमा में मनीष गोयल की एंट्री जब से हुई है, तब से ही शो की चर्चा हो रही है. मनीष शो में राघव की भूमिका निभाते हैं. दर्शक राघव के अतीत के बारे में जानना चाहते हैं कि कैसे वह जेल पहुंच गया. कई दर्शकों को लगता है कि राघव का कनेक्शन अनुज से है. हालांकि राघव का क्या राज है ये तो आने वाले एपिसोड में पचा चलेगा. दूसरी तरफ सोशल मीडिया पर ऐसी भी चर्चा हो रही है कि राघव की राही का असली पिता है. क्या सच में राघव की ही राही का पिता है, इस सवाल पर प्रेम का किरदार निभा रहे शिवम खजूरिया ने दिया है.
क्या राघव ही राही का पिता है?
शिवम खजूरिया से जब पूछा गया कि ऐसा अफवाह है कि अनुपमा में राघव ही राही का असली पिता है. इसपर फिल्मीबीट से बात करते हुए शिवम ने कहा “मैं कहानी सुनाने में शामिल नहीं हूं और इस वजह से मैं इस पर कमेंट नहीं कर सकता. हालांकि मैं इतना कह सकता हूं कि मनीष गोयल एक प्रतिभाशाली परफॉर्मर है और उनकी प्रेजेंस शो में एक नया ट्विस्ट लाएगी.” एक्टर ने बताया कि अपकमिंग स्टोरी लाइन और टर्न एंड ट्विस्ट लव स्टोरी का हिस्सा है. एक्टर ने शो की टीआरपी पर उन्होंने बात नहीं किया.
राही पर होगा हमला
अनुपमा में दिखाया जा रहा है कि प्रेम और राही कोठारी परिवार को छोड़कर दूसरे घर में शिफ्ट हो गए है.अनुपमा जेल में कैदियों को डांस सीखाने जाती है. वह देखती है कि राघव को चोट लग गई है. अनु को कॉल आता है कि राही पर अटैक हुआ है. प्रोमो में दिखाया गया कि था राही के घर एक हमलावर घुसता है और राही पर अटैक कर देता है. इसमें वह घायल हो जाती है. राही के बारे में सुनकर अनु शॉक्ड हो जाती है. अब देखना होगा कि राही पर हमला किसने किया.