24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama: शिवम खजूरिया ने लीप के बाद प्रेम के किरदार में आने वाले बदलाव को लेकर तोड़ी चुप्पी, कहा- आर्यन की मौत ने…

Anupama: रूपाली गांगुली स्टारर शो अनुपमा में लीप आया था. जिसके बाद कहानी पूरी तरह बदल गई. आर्यन की मौत के बाद अनु को सबने खरी खोटी सुनाई. जिसके बाद वह मुंबई अकेले रहने चली गई. अब प्रेम की भूमिका निभाने वाले शिवम खजूरिया ने बताया कि उनके किरदार में क्या बदलाव आने वाला है.

Anupama: स्टार प्लस की हिट सीरीज अनुपमा अपने दिलचस्प ट्विस्ट से दर्शकों को टीवी स्क्रीन से बांधे रखती है. शो में हाल ही के दिनों में कई सारे बदलाव आए हैं. जिसमें एक छोटा सा लीप शामिल है. टाइम जंप के बाद अनु अकेले मुंबई में अपनी जिंदगी जी रही है. वहीं प्रेम और राही कोठारी परिवार में हैं. इधर शाह हाउस में भी काफी उलटफेर हो रहा है. अब प्रेम कोठारी की भूमिका निभाने वाले शिवम खजूरिया ने आने वाले एपिसोड में अपने किरदार में होने वाले बड़े बदलाव को लेकर बात की.

शिवम खजूरिया ने लीप के बाद प्रेम के किरदार में आए बदलाव पर की बात

शिवम खजूरिया ने इंडिया फोरम को बताया, “अपने भाई आर्यन के अचानक मरने और अपने माता-पिता को गहरे दुख में देखने के बाद, प्रेम ने जिम्मेदारी संभालने का फैसला किया. वह अपने परिवार के लिए एक जिम्मेदार बेटे की जिम्मेदारी निभाने का फैसला करता है. यह प्रेम की यात्रा में एक महत्वपूर्ण बदलाव है. वह एक लापरवाह, युवा लड़के से एक परिपक्व और भरोसेमंद आदमी बन जाएगा. यह बदलाव सिर्फ भावनात्मक ही नहीं है, बल्कि यह इस बात पर भी प्रतिबिंबित होगा कि प्रेम घर की स्थितियों से कैसे निपटता है.”

शिवम खजूरिया बोले- प्रेम को अलग रूप में देखेंगे दर्शक

एक्टर ने कहा, ”दर्शक जल्द ही प्रेम का एक और जमीनी वर्जन देखेंगे, क्योंकि वह अपने आस-पास के लोगों के लिए ताकत बनेगा.” शिवम ने व्यक्त किया कि प्रेम के जीवन के इस चरण को चित्रित करना चुनौतीपूर्ण और पुरस्कृत दोनों है.

शिवम खजूरिया ने इस शो से की एक्टिंग की शुरुआत

शिवम खजूरिया का टेलीविजन करियर शो मोलक्की से शुरू हुआ, जहां उन्होंने नवीन का किरदार निभाया था. उन्हें मन सुंदर में निहार गोयल के रूप में मुख्य भूमिका से व्यापक पहचान मिली. साल 2023 में, उन्होंने कुमकुम भाग्य में एक नेगिटिव भूमिका निभाई, लेकिन क्रिएटिव मतभेदों के कारण शो छोड़ दिया. कुछ समय बाद, वह ये रिश्ता क्या कहलाता है में रोहित पोद्दार के रूप में शामिल हुए, जहां उन्होंने अरमान के छोटे भाई और रूही के पति की भूमिका निभाई. वर्तमान में, शिवम अनुपमा में प्रेम कोठारी की भूमिका निभा रहे हैं, जो लोगों का दिल जीत रहा है.

यह भी पढ़ें- Hina Khan Wedding Video: हिना खान की शादी का हर पल लगा फिल्मी सीन जैसा, देखें ड्रीम वेडिंग की झलक

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel