Anupama: राजन शाही के सीरियल अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु को पैनिक अटैक आएगा. बा चाहती है कि वह कोठारी हाउस अंश और प्रार्थना की शादी का शगुन लेकर जाए. अनु कोठारी फैमिली को फेस नहीं करना चाहती और उने पैनिक अटैक आ जाता है. अंश और प्रार्थना, अनु की हालत देखकर अपनी शादी आगे बढ़ाने की बात करते हैं. वह नहीं चाहते कि उसे किसी भी तरह से परेशानी हो. अनु दोनों की बातें सुन लेती है और फिर कोठारी परिवार बा और बाबूजी के साथ जाने का फैसला लेती है.
अनुपमा जाएगी कोठारी हाउस
अनुपमा में दिखाया जाएगा कि अनु को कोठारी हाउस में देखते ही राही गुस्से से पागल हो जाएगी. राही उससे कहेगी कि अनु अब उसकी मां नहीं है और उसे यहां नहीं आना चाहिए. अनु उससे कहती है कि वह सिर्फ अंश के लिए आई है. बा मोटी बा से बात करेगी. हालांकि मोटी बा अंश और प्रार्थना की शादी वाला शगुन को उठाकर फेंक देगी. दूसरी तरफ प्रार्थना का पूर्व पति गौतम, अनु को उसके तलाक का जिम्मेदार मानता है. वह उस पर प्रार्थना को गुमराह करने का आरोप लगाता है. अनु, गौतम को करारा जवाब देती है और कहती है कि उसने ही प्रार्थना को मारा था. ऐसे में वह उसपर इल्जाम नहीं लगा सकता. क्या अनुपमा कोठारी परिवार को अंश और प्रार्थना की शादी के लिए मना पाएगी.
अंश और प्रार्थना करेगी अनुपमा से बात
अनुपमा में दिखाया गया कि अनुपमा के सामने अंश और प्रार्थना अपने रिश्ते को लेकर बात करतें है. दोनों उससे पूछते हैं कि उन्होंने कुछ गलत किया है क्या. अनु उसे समझाती है कि उन्होंने कुछ भी गलत नहीं किया है. वह कहती है कि प्रार्थना का जब बच्चा हो जाएगा तब उन दोनों की जिम्मेदारियां बढ़ जाएगी. वह उन्हें आगे का रास्ता सोच समझ कर उठाने के लिए कहती है.
यह भी पढ़ें- Bhojpuri Sawan Special: सावन में धूम मचा रहा खेसारी लाल का ये गाना, ‘गेरुआ कलर’ साड़ी के लिए नाराज हुई पत्नी