24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Twist: अनुपमा को घर से धक्के मारकर निकालेगा ये शख्स, बेबस होकर रोएगी फूट-फूटकर

Anupama Twist: रूपाली गांगुली के शो अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि जसप्रीत और भारती के मकान मालिक ने उनका किराया डबल कर दिया. जिसके बाद वह भड़क जाती है और अनु को धक्के मारकर घर से निकाल देती है.

Anupama Twist: स्टार प्लस के शो अनुपमा ने हाल ही में आठ महीने की लीप ली, जिसमें दिखाया गया कि अनु अब शाह और कोठारी दोनों परिवारों से दूर मुंबई में रह रही है. वह अपनी जिंदगी में हर दिन स्ट्रगल कर रही है. इधर राही, पराग से एक स्पेशल बर्थडे गिफ्ट के तौर पर डांस सीखने के लिए मुंबई आती है. संयोग से, अनुपमा वहां उसे मिलती है, लेकिन दोनों में टकराव होता है. राही अपनी मां को सुनाती है और उससे दूर रहने के लिए कहती है.

जसप्रीत और भारती के किराए को डबल कर देता है मकान मालिक

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में, तनाव तब बढ़ जाता है, जब मकान मालिक आता है और जसप्रीत और भारती को सूचित करता है कि अगले महीने से घर का किराया दोगुना हो जाएगा. यह खबर सुनकर वे चौंक जाते हैं. जब वे अचानक बढ़ोतरी पर सवाल उठाने की कोशिश करते हैं, तो मकान मालिक कहता है कि कोई भी अकेली महिलाओं को घर किराए पर नहीं देता है, लेकिन उसने दिया है. अगर वह पैसे नहीं दे सकती है, तो घर खाली कर दें.

अनुपमा पर भड़कती है जसप्रीत

किराए का जानने के बाद जसप्रीत अनुपमा पर भड़क जाती है और अनु पर आरोप लगाती है कि वह उन पर बोझ बनी हुई है. वह सवाल करती है कि क्या कोई समझौता हुआ था या क्या अनुपमा अभी भी उन पर निर्भर रहने की योजना बना रही है. कठोर शब्दों से आहत अनुपमा भावनात्मक रूप से टूट जाती है. वह स्वीकार करती है कि वह नौकरी नहीं कर पाएगी और माफी मांगती है.

अनुपमा को घर से बाहर निकाल देती है जसप्रीत

गुस्से से भरी हुई जसप्रीत अपना धैर्य खो देती है और अनुपमा को घर से बाहर निकालने का फैसला करती है. वह अनुपमा का हाथ पकड़ती है और उसे घसीटकर बाहर ले जाती है, जबकि भारती उसे शांत करने और रोकने की कोशिश करती है. अनुपमा लड़खड़ाती हुई जमीन पर गिर जाती है, वह असहाय हो जाती है और हाथ जोड़कर विनती करती है कि उसे बाहर न निकाला जाए. वह वादा करती है कि वह अब बोझ नहीं बनेगी और कहती है कि वह अपना पेट पालने के लिए काम करेगी.

यह भी पढ़ें- The Bengal Files Teaser Review: विस्फोटक अतीत फिर आएगा सामने, दुर्गा मां की जलती तसवीर है सबूत, धांसू टीजर आउट

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel