23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupama Twist: अनुपमा पर इस शख्स ने लगाया उसके बेटे को जान से मारने का आरोप, दी ये धमकी

Anupama Twist: रूपाली गांगुली स्टारर अनुपमा का आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है, क्योंकि राही अपनी मां को बेइज्जत करेगी. वह दुखी होकर एक लोकल ट्रेन में चढ़ जाएगी. जहां एक मां अपने बेटे की जान लेने का आरोप लगाती है.

Anupama Twist: स्टार प्लस के शो अनुपमा ने हाल ही में आठ महीने का लीप लिया है, जिसमें दिखाया गया है कि अनुपमा अब कोठारी और शाह दोनों से दूर मुंबई में रहती है. गुजारा करने के लिए वह खाना बनाने का काम करती है, लेकिन सम्मान पाने के बजाय, उसे घर के पुरुष से दुर्व्यवहार और उत्पीड़न का सामना करना पड़ता है.

राही से बेइज्जत होकर लोकल ट्रेन में सवार हो जाती है अनुपमा

अनुपमा के आने वाले एपिसोड में, राही अपनी मां से मिलने के बाद उसे बेइज्जत करती है. बेटी से चोट पहुंचने के बाद वह दुखी होकर लोकल ट्रेन में सवार हो जाती है. यात्रा करते समय, वह देखती है कि राही का कंगन अभी भी उसके पास है. कंगन को पकड़े हुए, अनुपमा भावनाओं से अभिभूत हो जाती है, उसका दिल अपनी बेटी के लिए दुखता है.

प्रेम को राही पर होता है शक

इस बीच, राही अहमदाबाद लौटने की इच्छा व्यक्त करती है. प्रेम को उसपर शक होता है. वह कहता है कि एक और दिन मुंबई रूकना चाहिए, जिससे बर्थडे और अच्छे से सेलिब्रेट हो. राही जवाब नहीं देती है और उसकी चुप्पी प्रेम को संदिग्ध बनाती है. वह सोचने लगता है कि क्या कुछ ऐसा हुआ है जो वह शेयर नहीं कर रही है. राही अनुपमा से मिलने की सच्चाई छुपाने की पूरी कोशिश करती है.

अनुपमा पर ये शख्स अपने बेटे की जान लेने का लगाएगी आरोप

लोकल ट्रेन में वापस आकर, अनुपमा खुद को एक अशांत स्थिति में पाती है. उसे पता चलता है कि डिब्बा पूरी तरह से खाली है. वह बेचैनी से इधर-उधर देखने लगती है और डर जाती है. तभी, एक मानसिक रूप से परेशान महिला ट्रेन में चढ़ती है और उसे घूरने लगती है. घबराई हुई, अनुपमा अगले स्टॉप पर उतरने की कोशिश करती है, लेकिन इससे पहले महिला बेतरतीब ढंग से बोलना शुरू कर देती है. अनुपमा पर अपने बेटे की जान लेने का आरोप लगाती है और उसे धमकी देती है. हैरान और डरी हुई, अनुपमा छूटने की कोशिश करती है.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Box Office Collection Day 5: पांचवें दिन अक्षय कुमार की हाउसफुल 5 हिट हुई या फ्लॉप, जानें कितना किया कलेक्शन

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel