Anupama: टीवी सीरियल अनुपमा में राघव की एंट्री कुछ समय पहले ही हुई है. अनुज के जाने के बाद अनु की जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आए है. वह अकेले ही सबकुछ मैनेज कर रही है. उसने राही की शादी प्रेम से की. इन दिनों शो में दिखाया जा रहा है कि आर्यन और माही शादी कर लेते हैं. बिना घरवालों के परमिशन के दोनों छिपकर शादी करते हैं. कोठारी परिवार को जब इस बारे में पता चलता है तो वह इसके लिए अनु को ब्लेम करते हैं.
आर्यन और माही को घर से निकाल देगा पराग
अनुपमा के लेटेस्ट एपिसोड में दिखाया जाएगा कि शादी के बाद बा माही को खुद से सारी दिक्कतें हैंडल करने के लिए कहती है. पाखी, किंजल और सारे लोग माही को कोठारी परिवार जाने के लिए कहते हैं. माही, अनु से उसके साथ चलने के लिए जिद्द करती है. अनु उसके बार-बार कहने की वजह से मान जाती है. कोठारी परिवार में अनु को सारे परिवार से काफी बुरा-भला सुनने मिलता है. मोटी बा कहती है उसने उसे पहले क्यों नहीं बताया. पराग, माही और आर्यन को घर छोड़कर जाने के लिए कहता है. पराग, आर्यन को माही और फैमिली में से किसी एक को चुनने के लिए कहता है. आर्यन, माही को चुनता है. हालांकि अनु की लाख कोशिशों के बाद पराग और उसके परिवार दोनों को अपना लेते हैं.
राघव को होने लगा है अनु से प्यार
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड में दिखाया जाएगा कि कोठारी और शाह माही और आर्यन की शादी की तैयारी के लिए एक साथ आते हैं. मोटी बा शादी के लिए मान जाती है और प्रेम, राही और दूसरे लोग शादी की तैयारी में जुट जाते हैं. प्रेम-राही और आर्यन- माही का डांस सीक्वेंस भी दिखाया जाएगा. दूसरी तरफ अनु के लिए राघव के मन में भावनाएं आने लगेगी. राघव खुद को यकीन दिलाएगा कि वह अनु का सिर्फ दोस्त है. हालांकि फिर वह खुद से सवाल करेगा कि क्या अनु उसकी सिर्फ दोस्त है. मोटी बा राही को भड़काएगी कि राघव उसके पिता अनुज की जगह ले लेगा.
यह भी पढ़ें– Border 2 Cast Fees: ‘बॉर्डर 2’ में सनी देओल की फीस ने मचाया गदर, वरुण धवन और दिलजीत दोसांझ को मिला सिर्फ जेब खर्च