23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Anupamaa Upcoming Twist: आदर्श बहू बनने की राह पर काव्या, वनराज के लिए बनाया खाना

स्टार प्लस का शो अनुपमा में हर रोज कई ट्विस्ट एंड टर्न आते है. अब शो में काव्या बदली-बदली दिखाई दे रही है. वह एक आदर्श पत्नी की तरह वनराज का ख्याल रख रही है.

Anupamaa Upcoming Twist: स्टार प्लस का शो अनुपमा (Anupamaa) में इन दिनों फुल ऑन ड्रामा देखने को मिल रहा है. मालविका, अनुज की बातों पर काफी ज्यादा अपसेट हो जाती है और घर छोड़कर चली जाती है. इधर, उसके जाते ही अनुज बहुत परेशान हो जाता है और अनुपमा के साथ खोजने निकल जाता है. वह काफी परेशान हो जाता है, जिसपर अनुपमा कहती है किवह खुद को दोष न दें. अनुपमा को भी यही लगता है कि मालविका का व्यवहार इन-दिनों काफी ज्यादा बदल गया है. वह बदकानी हरकते करती हैं, उन्हें ऐसा लगता है कि हर बार कोई न कोई उसे बचा लेगा. वहीं अनुज मन ही मन सोचता है कि मालविका की ये आदत सिर्फ इसलिए है, क्योंकि वह काफी अकेली है और उसे प्यार की जरुरत है.

वनराज काव्या से मांगता है तलाक

इधर वनराज काव्या की हरकतों से परेशान हो गया है. वह काव्या को बार-बार यह कह रहा है कि वह तलाक के कागजात पर साइन कर दे, लेकिन काव्या साइन करने से मना कर देती हैं. काव्या को लगता है कि कहीं मालविका वनराज की लाइफ में न आ जाए. जिसके बाद वह अपना काम छोड़कर वनराज के लिए खाना बनाती है.

Also Read: Anupamaa Upcoming Twist: अनुपमा की तारीफ करने पर मालविका अपने भाई अनुज पर हुई नाराज, गुस्से में उठाया बड़ा कदम

लीला यह सब देखकर चौंक जाती है कि काव्या किचन में खाना बना रही है. जिसके बाद काव्या बा से रिक्वेस्ट करती है कि वह उनकी मदद करे. जिससे वह एक आदर्श पत्नी बन सके और वनराज अपने काम पर फोकस कर सकें. वहीं वनराज काव्या के हाथ का बना खाना खाने के इनकार कर देता है. उन्हें लगता है कि वह ऐसा दया पाने के लिए कर रही है. इधर मालविका को कुछ गुंडे घेर लेते हैं और बदतमीजी करते है, लेकिन अनुज वहां पहुंच जाता है और उनकी रक्षा करता है.

मालविका शाह परिवार में रहने की जताती है इच्छा

इसी बीच मालविका शाह हाउस पहुंच जाती है. जहां सब उसे देखकर चौंक जाते है. वह वनराज से कहती है कि क्या वह यहां उसके घर में रह सकती है. इसी बीच अनुज अक्षय को बुलाता है और कहता है कि उसकी वजह से उसके और मालविका के बीच मतभेद हुई है. हालांकि मालविका अनुपमा और अनुज के बीच में नहीं आना चाहती है. वहीं अनुपमा इस वक्त अनुज को संभाल रही है.

Also Read: Anupamaa Upcoming Twist: मालविका की इंट्री हुई शाह परिवार में, अनुपमा के सामने खुला अक्षय का राज

Posted By Ashish Lata

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel