24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

April OTT Releases: अप्रैल में मिलेगा हॉरर-क्राइम और थ्रिलर का डोज, ये फिल्में-वेब सीरीज हो रही हैं रिलीज

April OTT Releases: आपके अप्रैल के वॉचलिस्ट का इंतजाम हमने कर दिया है, हम लेकर आये है, एक ऐसी लिस्ट जिसमें कौन सी सीरीज कब और किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होने वाली है, इसकी सारी जानकारी है, आइये एक नजर डालते हैं.

April OTT Releases: अप्रैल के महीने में गर्मियों के साथ एंटरटेनमेंट का तापमान भी बढ़ने वाला है. ओटीटी लवर्स के लिए ये महीना काफी धमाकेदार रहने वाला है, क्योंकि नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और हॉटस्टार जैसे प्लेटफॉर्म्स लेकर आने वाले हैं, एक से बढ़ कर एक फिल्म्स और वेब सीरीज. लिस्ट में छोरी से लेकर टेस्ट शामिल है.

टेस्ट

नयनतारा, आर माधवन और सिद्धार्थ की ये स्पोर्ट्स ड्रामा 4 अप्रैल 2025 को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होने वाली है. ये मूवी तमिल, तेलुगू, मलयालम, कन्नड़ और हिंदी में रिलीज होगी. मूवी को एस. शशिकांत ने डायरेक्ट किया है.

छोरी 2

अगर आपको हॉरर फिल्में देखना पसंद है, तो छोरी आपके लिए परफेक्ट वॉच है. मूवी प्राइम वीडियो पर 11 अप्रैल 2025 से स्ट्रीम होगी और इसमें नुसरत भरूचा के साथ सोहा अली खान नजर आने वाली है. फिल्म के डायरेक्टर विशाल फुरिया है.

चमक 2: द कंक्‍लूजन

रोहित जुगराज चौहान की ओर से निर्देशित सीरीज 4 अप्रैल 2025 से सोनी लिव पर स्ट्रीम होगी. ये सीजन म्यूजिक, सीक्रेट्स और बदले की जबरदस्त कहानी को पेश करेगा. सीरीज में परमवीर सिंह चीमा, मनोज पाहवा, मोहित मलिक, ईशा तलवार, मुकेश छाबड़ा, प्रिंस कंवलजीत सिंह, सुविंदर (विकी) पाल और अकासा सिंह हैं.

अदृश्यम 2

एजाज खान और पूजा गौर की स्पाई थ्रिलर सीरीज का दूसरा सीजन सोनी लिव पर 4 अप्रैल 2025 से स्ट्रीम होने वाला है. सीरीज के डायरेक्टर अंशुमान किशोर सिंह है.

मेरे हस्बैंड की बीवी

अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर और रकुल प्रीत सिंह की ये रोमांटिक कॉमेडी फिल्म सिनेमाघरो में 21 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी. अप्रैल के महीने में ये फिल्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम की जाएगी. फिल्म को मुदस्सर अजीजज ने डायरेक्ट किया था.

यह भी पढ़ें- Jaat: सलमान खान ने सनी देओल की फिल्म की सफलता पर तोड़ी चुप्पी, कहा- सिकंदर के बाद जाट तो…

Ashish Lata
Ashish Lata
आशीष लता, प्रभात खबर.कॉम में एंटरटेनमेंट जर्नलिस्ट के रूप में कार्यरत हैं. फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों को ब्रेक करने से लेकर बेबाक विश्लेषण और ट्रेंडिंग रिपोर्टिंग में इनकी खास पहचान है. इनका लेखन फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट, कलाकारों के इंटरव्यू और गॉसिप अपडेट्स तक फैला हुआ है. मनोरंजन की दुनिया को दर्शकों की नब्ज के हिसाब से सरल और रोचक अंदाज में पेश करना इनकी विशेषता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel