23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Kapil Sharma शो में जोर-जोर से हंसने के लिए अर्चना को मिलती है इतनी फीस, बोलीं- ‘ये लोग डबल पैसे…

अर्चना पूरन सिंह इन दिनों 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' को लेकर सुर्खियों में है. अर्चना ने खुलासा किया कि उन्हें शो के लिए कितनी फीस मिल रही है. साथ ही उन्होंने बाकी कास्ट मेंबर्स को कितनी फीस मिलती है.

The Great Indian Kapil Show: कपिल शर्मा, कृष्णा अभिषेक, सुनील ग्रोवर, अर्चना पूरन सिंह, कीकू शारदा और राजीव ठाकुर एक बार फिर से द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 के साथ लौट रहे हैं. शो का प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें कई बड़े चेहरे नजर आए. शो को देखने के लिए दर्शक बेहद उत्साहित है. पूरी कास्ट शो के प्रमोशन में लगी हुई है. इस बीच अर्चना ने अपनी सैलरी को लेकर बड़ा खुलासा किया है.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के लिए अर्चना पूरन सिंह कितनी लेती है फीस

सिद्धार्थ कन्नन ने अर्चना से पूछा कि बाकी सदस्यों को कभी जलन होती है क्या उन्हें इतना मेकअप करना पड़ता है और जबकि उन्हें हंसने के पैसे मिलते है. इसपर उन्होंने कहा, “पैसे ये लोग डबल ले जाते हैं. तो सही है न मेहनत करो भाई. मुझे हंसने के लिए पैसे मिलते हैं और उन्हें उनकी कड़ी मेहनत के लिए पैसे मिलते हैं. कुछ को उनकी खूबसूरती के लिए पैसे मिलते हैं, दूसरों को उनकी प्रतिभा के लिए, लेकिन मुझे इन सबके लिए पैसे मिलते हैं.”

द ग्रेट इंडियन कपिल शो सीजन 2 कब शुरू होगा

द ग्रेट इंडियन कपिल शो 21 सितंबर से नेटफ्लिक्स पर शुरू हो रहा है. दूसरे सीजन में शो में आलिया भट्ट, जूनियर एनटीआर, करण जौहर, वेदांग रैना, जान्हवी कपूर, द फैब्युलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स-महीप कपूर, सीमा सजदेह, नीलम कोठारी, भावना पांडे, रोहित शर्मा, सूर्य कुमार यादव, अर्शदीप सिंह, करण जौहर, सैफ अली खान जैसे गेस्ट आएंगे.

द ग्रेट इंडियन कपिल शो के बारे में जानें

द ग्रेट इंडियन कपिल शो का पहला सीजन कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ था. इसमें सुनील ग्रोवर की वापसी हुई थी. दोनों को फिर से साथ में देखना फैंस के लिए किसी ट्रीट से कम नहीं था.

Also Read- कपिल शो से अर्चना का कटेगा पत्ता? इस सुपरस्टार की पत्नी जगह लेने को हुई तैयार, कहा- कृष्णा और कश्मीरा…

Also Read- The Great Indian Kapil Sharma Show का हिस्सा नहीं बनने पर सुमोना चक्रवर्ती ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जिस शो का मैं हिस्सा थी…

Divya Keshri
Divya Keshri
मैं दिव्या केशरी पिछले चार साल से अधिक समय से प्रभातखबर.कॉम में फिल्म, टीवी और ओटीटी इंडस्ट्री से जुड़ी बड़ी खबरों पर काम कर रही हूं. मेरा फोकस ट्रेंडिंग अपडेट्स, फिल्म रिव्यू, ट्रेलर एनालिसिस, बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट पर रहता है. मेरी कोशिश रहती है कि जटिल खबरों को भी आसान और दिलचस्प अंदाज में पेश करूं, ताकि हर पाठक उसे न सिर्फ समझ सके बल्कि उससे जुड़ भी सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel